Saturday, November 2, 2019

मोकामा में ग्रामीणों ने मवेशीचोर को पीट-पीट कर मार डाला, 12 हुए गिरफ्तार

: बिहार न्यूज़ टीम 

बिहार/मोकामा : ग्रामीणों ने मवेशी चोर मतलू बिंद (36) को पीट–पीट कर मार डाला. यह घटना मोकामा थाने के मोर इंग्लिश गांव में सोमवार की देर रात को हुई. मृतक मोकामा के ही बरहपुर बिंद टोली निवासी परमानंद बिंद का पुत्र था. 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मतलू अपने तीन साथियों के साथ मिलकर मुन्ना महतो के दलान पर मवेशी चोरी करने गया. अनजान लोगों को देखकर मवेशी बोलने लगे. इसको लेकर पशुपालक की नींद टूट गयी. उसने चोर–चोर का शोर मचाकर ग्रामीणों को इकट्ठा कर लिया. लोगों से घिरता पाकर मवेशी चोर मवेशी छोड़कर भागने लगे. 

ग्रामीणों ने पीछा कर मतलू को दबोच लिया. वहीं तीन अन्य उचक्के फरार हो गये. लोगों ने आवेश में आकर मतलू के साथ जमकर मारपीट की. इससे उसकी हालत बिगड़ गयी. इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं मवेशी चोर को मुक्त कराकर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. 

लेकिन हालत गंभीर होने के चलते उसे बाढ़ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहां इलाज के क्रम में उसकी जान चली गयी. मवेशी चोर की मौत की सूचना पर मोकामा थानेदार ने दलबल के साथ छापेमारी कर मारपीट में ‘शामिल ग्रामीणों को दबोच लिया. वहीं बाढ़ सदर अस्पताल से शव को जब्त कर पोस्टमार्टम कराया. इस मामले में मृतक के पिता के बयान पर हत्या की एफआइआर दर्ज की गयी है. 

थानाध्यक्ष राजनंदन ने जानकारी दी कि इस हत्याकांड में नामजद 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनमें पशुपालक मुन्ना महतो, संजीत कुमार, रंजीत कुमार, संजय महतो, धर्मेंद्र महतो, चंद्रदीप महतो, किशोरी महतो, उमेश महतो, सुनील महतो, शंकर राम, भूलो महतो और कैलाश महतो (सभी मोर इंग्लिश निवासी) शामिल हैं.

No comments:

Post a Comment

Saturday, November 2, 2019

मोकामा में ग्रामीणों ने मवेशीचोर को पीट-पीट कर मार डाला, 12 हुए गिरफ्तार

: बिहार न्यूज़ टीम 

बिहार/मोकामा : ग्रामीणों ने मवेशी चोर मतलू बिंद (36) को पीट–पीट कर मार डाला. यह घटना मोकामा थाने के मोर इंग्लिश गांव में सोमवार की देर रात को हुई. मृतक मोकामा के ही बरहपुर बिंद टोली निवासी परमानंद बिंद का पुत्र था. 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मतलू अपने तीन साथियों के साथ मिलकर मुन्ना महतो के दलान पर मवेशी चोरी करने गया. अनजान लोगों को देखकर मवेशी बोलने लगे. इसको लेकर पशुपालक की नींद टूट गयी. उसने चोर–चोर का शोर मचाकर ग्रामीणों को इकट्ठा कर लिया. लोगों से घिरता पाकर मवेशी चोर मवेशी छोड़कर भागने लगे. 

ग्रामीणों ने पीछा कर मतलू को दबोच लिया. वहीं तीन अन्य उचक्के फरार हो गये. लोगों ने आवेश में आकर मतलू के साथ जमकर मारपीट की. इससे उसकी हालत बिगड़ गयी. इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं मवेशी चोर को मुक्त कराकर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. 

लेकिन हालत गंभीर होने के चलते उसे बाढ़ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहां इलाज के क्रम में उसकी जान चली गयी. मवेशी चोर की मौत की सूचना पर मोकामा थानेदार ने दलबल के साथ छापेमारी कर मारपीट में ‘शामिल ग्रामीणों को दबोच लिया. वहीं बाढ़ सदर अस्पताल से शव को जब्त कर पोस्टमार्टम कराया. इस मामले में मृतक के पिता के बयान पर हत्या की एफआइआर दर्ज की गयी है. 

थानाध्यक्ष राजनंदन ने जानकारी दी कि इस हत्याकांड में नामजद 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनमें पशुपालक मुन्ना महतो, संजीत कुमार, रंजीत कुमार, संजय महतो, धर्मेंद्र महतो, चंद्रदीप महतो, किशोरी महतो, उमेश महतो, सुनील महतो, शंकर राम, भूलो महतो और कैलाश महतो (सभी मोर इंग्लिश निवासी) शामिल हैं.

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App