: बिहार न्यूज़ टीम
आरा | नारायणपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर बाजार में मंगलवार की शाम बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसायी और दुकान पर आये ग्राहक को गोली मार दी. इस घटना में व्यवसायी की मौत हो गयी, जबकि ग्राहक जख्मी हो गया.
मृतक की पहचान हरे राम वर्मा उर्फ हरी जी के रूप में की गयी है. वहीं, जख्मी संतोष कुमार सहार थाना क्षेत्र के डिहरा टोला गांव का निवासी है. बताया जा रहा है कि हरे राम वर्मा की नारायणपुर बाजार में दुर्गा ज्वेलर्स नाम की दुकान है.
मंगलवार की शाम बाइक पर सवार दो अपराधी दुकान पर आये और किसी बात को लेकर बकझक करने लगे. इसी दौरान बदमाशों ने दुकानदार को गोली मार दी, जिससे दुकानदार की मौत हो गयी. वहीं, दुकान पर सामान लेने आया संतोष भी गोली लगने से जख्मी हो गया.
No comments:
Post a Comment