: बिहार न्यूज़ टीम
पटना | न्यायिक अधिकारियों समेत अन्य लोगों से एक करोड़ से अधिक रुपये ठगने वाले बिल्डर अरविंद ठाकुर को शास्त्रीनगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बिल्डर एसके पुरी इलाके का रहने वाला है। उसने तीन न्यायिक अधिकारियों समेत अन्य लोगों से फ्लैट देने के नाम पर रुपये ले लिये। समय बीतने के बाद जब सभी ने फ्लैट की मांग की तो बिल्डर भाग निकला।
पति पत्नी पर था दर्ज केस
वर्ष 2018 में बिल्डर और उसकी पत्नी शशिकला पर शास्त्रीनगर थाने में केस दर्ज किया गया था। बिल्डर ने पटना में ही सभी को फ्लैट देने की बात कही थी। इधर, बुधवार की रात जब पुलिस को यह खबर मिली कि वह महेंद्रू घाट की ओर घूम रहा है तो फौरन शास्त्रीनगर थानेदार ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार की सुबह कानूनी प्रकिया पूरी करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया।
वैसे सूत्रों की मानें तो बिल्डर को रांची से पकड़ा गया है। उस पर कई लोगों ने रुपये लेकर पैसा नहीं देने का आरोप लगाया है। पुलिस फिलहाल इस मामले की तहकीकात कर रही है।
फ्लैट बुक करने के नाम पर लेता था एडवांस
फ्लैट बुक करने के नाम पर बिल्डर नौकरी पेशा लोगों और व्यवसायियों के रुपये ले लिया करता था। एक न्यायिक अधिकारी से उसने वर्ष 2014 में ही रुपये लिये लेकिन उन्हें फ्लैट नहीं दिया। थक-हारकर उन्होंने थाने में केस दर्ज कराया जिसके बाद बिल्डर पर पुलिस ने कार्रवाई की।

No comments:
Post a Comment