: बिहार न्यूज़ टीम
पटना | मोहनिया में एक छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म और एमएमएस वायरल करने के मामले में पुलिस ने बुधवार को चौथे आरोपी को भी पटना से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी मोहनिया निवासी सोनू शाहनवाज है। इस मामले में पुलिस ने पिछले 48 घंटे में नामजद तीन अन्य आरोपी अरबाज उर्फ दरोगा उर्फ अयान, सोनू उर्फ कलामू तथा सिकंदर को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जिनके पास से रोहतास के डेहरी से सोनू शहनाज की घटना में प्रयुक्त की गई स्विफ्ट डिजायर गाड़ी भी पुलिस ने बरामद कर ली है।
बुधवार को चौथा आरोपी भी जेल भेज दिया गया। इसकी जानकारी देते हुए एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया है कि गिरफ्तार सभी चारों आरोपियों को पीड़ित छात्रा के समक्ष आईटी परेड कराया गया। जहां पीड़िता ने सभी की पहचान की है। इस मामले में बताया गया है कि छात्रा के साथ कार में गैंगरेप की घटना 15 नवंबर की है। इस बात की पुष्टि छात्रा और आरोपियों के द्वारा भी की गई है। वीडियो वायरल होने पर छात्रा की पहचान कर एफआईआर दर्ज किया गया।
बताया गया है कि आरोपियों को सजा दिलाने के लिए सामान्य साक्ष्य के अलावे वैज्ञानिक अनुसंधान भी किए गए हैं। इसके लिए प्रयुक्त की गई गाड़ी से पटना एफएसएल की टीम ने हेयर (बाल ) बरामद कर नमूना के तौर पर फोरेंसिक टेस्ट के लिए ले गई है। सभी आरोपियों के विरुद्ध 24 घंटे के अंदर आरोप पत्र समर्पित किया जाएगा और 15 दिनों के अंदर स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाने के लिए पुलिस पूरी प्रयास करेगी।
वीडियो वायरल होने के बाद चारों आरोपी हो गए थे फरार
बताया गया है कि जैसे ही छात्रा का एमएमएस वायरल हुआ घटना को अंजाम देने वाले चारों आरोपी गाड़ी सहित अलग-अलग क्षेत्रों में फरार हो गए। पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए दिन रात एक करते हुए किसी अपराधी को यूपी से तो किसी को पटना और किसी को अन्य जगहों से गिरफ्तार किया।
बताया गया है कि घटना में प्रयुक्त की गई स्विफ्ट डिजायर कार सोनू शहनवाज ने रोहतास के डेहरी स्थित अपने बहनोई के यहां छिपा दिया था, लेकिन उसे भी बरामद कर लिया गया जिसमें पुलिस को कई ठोस सबूत मिले हैं।
No comments:
Post a Comment