Monday, December 2, 2019

पटना : चलती कार में जवान ने पत्नी-साली की गोली मार की हत्या, खुद को भी उड़ाया, दोनों बेटे बचे

: बिहार न्यूज़ टीम 

पटना : चलती कार में सेना के जवान विष्णु शर्मा (32) ने अपनी पत्नी दामिनी शर्मा (28) और साली डिंपल शर्मा (22) की हत्या कर दी. इसके बाद जवान ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना रविवार की सुबह 10:30 बजे रानी तालाब थाना क्षेत्र में सोन कैनाल नहर सड़क स्थित सैदाबाद गांव के पास हुई. 

गाड़ी ड्राइवर मिथलेश ठाकुर चला रहा था. वहीं, जिस वक्त जवान ने इस घटना को अंजाम दिया, उस वक्त विष्णु शर्मा के दोनों बेटे विराट (7) और वैभव (6) भी कार में सवार थे. हालांकि, दोनों बच्चों और ड्राइवर को ग्रामीणों की मदद से बचा लिया गया है. मौके पर मौजूद बेटे विराट व वैभव ने बताया कि पापा बीमार थे. 

उन्हें डॉक्टर के पास ले जा रहे थे. रास्ते में पापा ने पहले मौसी व बाद में मम्मी को गोली मार दी है. घटना की सूचना पर पालीगंज के एसडीपीओ मनोज कुमार पांडेय, रानी तालाब के थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार कार व शवों को कब्जे में लेकर थाने आये. इंद्रजीत ने बताया कि आर्मी जवान ने गोली क्यों मारी, इसकी जांच की जा रही है. पुलिस मामला दर्जकर मृतक के घर वालों से भी पूछताछ करेगी. 

डेंगू का इलाज कराने आ रहे थे पटना 

पुलिस को ड्राइवर मिथलेश ने बताया कि विष्णु शर्मा भोजपुर के आयर थाने के लालगंज गांव के निवासी थे. वह गुजरात के भुज में आर्मी में तैनात थे. डेढ़ महीने से वह डेंगू से ग्रसित थे. उनका इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा था. बीमारी काे लेकर तनाव में थे. गांव से पत्नी, बच्चों व साली के साथ पटना इलाज कराने आ रहे थे. रास्ते में पहले साली, फिर पत्नी व बाद में खुद को गोली मार ली. 

23 नवंबर को ही हुई थी साली की शादी

ड्राइवर ने बताया कि 23 नवंबर को साली डिंपल शर्मा की शादी हुई थी. शादी में शामिल होने के लिए वह छुट्टी लेकर 22 नवंबर को गांव आये थे. इस बीच वह बीमार हो गये और इलाज कराने के लिए वह पटना-आना जाना शुरू हो गया. गोली चलने की आवाज सुनकर चालक मिथलेश ठाकुर ने कार रोकी तो आसपास के लोग जुट गये और रिवाॅल्वर छीनने का प्रयास किया तो विष्णु ने खुद को भी गोली मार ली. 

No comments:

Post a Comment

Monday, December 2, 2019

पटना : चलती कार में जवान ने पत्नी-साली की गोली मार की हत्या, खुद को भी उड़ाया, दोनों बेटे बचे

: बिहार न्यूज़ टीम 

पटना : चलती कार में सेना के जवान विष्णु शर्मा (32) ने अपनी पत्नी दामिनी शर्मा (28) और साली डिंपल शर्मा (22) की हत्या कर दी. इसके बाद जवान ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना रविवार की सुबह 10:30 बजे रानी तालाब थाना क्षेत्र में सोन कैनाल नहर सड़क स्थित सैदाबाद गांव के पास हुई. 

गाड़ी ड्राइवर मिथलेश ठाकुर चला रहा था. वहीं, जिस वक्त जवान ने इस घटना को अंजाम दिया, उस वक्त विष्णु शर्मा के दोनों बेटे विराट (7) और वैभव (6) भी कार में सवार थे. हालांकि, दोनों बच्चों और ड्राइवर को ग्रामीणों की मदद से बचा लिया गया है. मौके पर मौजूद बेटे विराट व वैभव ने बताया कि पापा बीमार थे. 

उन्हें डॉक्टर के पास ले जा रहे थे. रास्ते में पापा ने पहले मौसी व बाद में मम्मी को गोली मार दी है. घटना की सूचना पर पालीगंज के एसडीपीओ मनोज कुमार पांडेय, रानी तालाब के थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार कार व शवों को कब्जे में लेकर थाने आये. इंद्रजीत ने बताया कि आर्मी जवान ने गोली क्यों मारी, इसकी जांच की जा रही है. पुलिस मामला दर्जकर मृतक के घर वालों से भी पूछताछ करेगी. 

डेंगू का इलाज कराने आ रहे थे पटना 

पुलिस को ड्राइवर मिथलेश ने बताया कि विष्णु शर्मा भोजपुर के आयर थाने के लालगंज गांव के निवासी थे. वह गुजरात के भुज में आर्मी में तैनात थे. डेढ़ महीने से वह डेंगू से ग्रसित थे. उनका इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा था. बीमारी काे लेकर तनाव में थे. गांव से पत्नी, बच्चों व साली के साथ पटना इलाज कराने आ रहे थे. रास्ते में पहले साली, फिर पत्नी व बाद में खुद को गोली मार ली. 

23 नवंबर को ही हुई थी साली की शादी

ड्राइवर ने बताया कि 23 नवंबर को साली डिंपल शर्मा की शादी हुई थी. शादी में शामिल होने के लिए वह छुट्टी लेकर 22 नवंबर को गांव आये थे. इस बीच वह बीमार हो गये और इलाज कराने के लिए वह पटना-आना जाना शुरू हो गया. गोली चलने की आवाज सुनकर चालक मिथलेश ठाकुर ने कार रोकी तो आसपास के लोग जुट गये और रिवाॅल्वर छीनने का प्रयास किया तो विष्णु ने खुद को भी गोली मार ली. 

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App