: बिहार न्यूज़ टीम
समस्तीपुर | जिले में सरकारी पेड़ों की कटाई का विरोध कर रहे ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र के भगीरथपुर गांव की है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि वन विभाग ने बांध के किनारे शीशण का पेड़ लगाया था। उसी पेड़ को गांव के कुछ लोग काटकर ले जा रहे थे। गांव के ही श्याम लाल ने जब इसका विरोध किया किया तो 6 से 7 की संख्या में रहे लोगों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से भाग निकले। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने घायल अवस्था में श्याम को अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों एक आरोपी बब्लू महतो के घर पहुंचकर तोड़फोड़ की और घर को क्षतिग्रस्त कर दिया। तनाव को देखते हुए डीएसपी प्रीतीश कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को शांत कराया।
पुलिस ने आरोपी के घर से एक जिंदा कारतूस, खोखा और पिस्टल की मैग्जीन बरामद की है। तनाव को देखते हुए पुलिस गांव में कैंप कर रही है। मृतक श्याम लाल कोलकाता के जूट मील में काम करता था और छठ के मौके पर गांव आया हुआ था।
No comments:
Post a Comment