: बिहार न्यूज़ टीम
बिहार । भारत - नेपाल बॉर्डर पर 44 वीं बटालियन नरकटियागंज एसएसबी जवानों की स्पेशल टीम व इनरवा पुलिस ने 2.20 करोड़ के चरस के साथ दो तस्करों को शनिवार की देर रात में दबोच लिया।
एसएसबी के उप सेनानायक शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। इनरवा थाना क्षेत्र के पिड़ारी चौक के ब्रह्म स्थान पर एसएसबी की स्पेशल टीम ने बार्डर की ओर से आ रहे एक टेंपो को रोक कर तलाशी ली तो टेंपो में रखे वाटरप्रूफ 22 पॉकेट में से 11 किलो चरस बरामद किया गया। टेंपो में सवार तस्कर एसएसबी व पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किए। लेकिन जवानों ने दोनों तस्करों को दबोच लिया।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान लौरिया थाना क्षेत्र के गौनाहा बसवरिया गांव निवासी जमदार मियां के पुत्र हसन अंसारी तथा किशुन सहनी के पुत्र संतोष सहनी के रुप मे हुई। जब्त चरस व टेंपो की अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत 2.20 करोड़ आंकी गई है। बरामद चरस व जब्त टेंपो के साथ दोनों तस्करों को इनरवा पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।
थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। पूछताछ के दौरान तस्कर गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी मिली है, जिसका सत्यापन कराया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment