Monday, December 2, 2019

बिहार / प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या, वारदात को अंजाम देने के बाद जमीन में दफनाया शव

: बिहार न्यूज़ टीम 

बिहार | नवादा जिले में प्रेम-प्रसंग के चलते एक युवक की हत्या कर दी गई। अपराधियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद शव को जमीन में दफना दिया। घटना नारदीगंज थाना क्षेत्र के काजीबिगहा गांव की है। रविवार सुबह पुलिस ने युवक का शव बरामद किया है। मृतक की पहचान कहुआरा निवासी गिरजा प्रसाद के बेटे अवधेष कुमार(24) के रूप में हुई है।

वारदात के संबंध में मृतक के छोटे भाई ने बताया कि अवधेष पटना में ई-रिक्शा चलाता था। शादी के सिलसिले में 25 नवंबर को अवधेष घर आया हुआ था। 27 की शाम के बाद वो अचानक लापता हो गया। नारदीगंज थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। रविवार सुबह जब कुछ लोगों ने आहर में कपड़े और जमीन की खुदाई के निशान देखे तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गड्ढे की खुदाई कराई तो अवधेष का शव बरामद किया गया।

गांव की महिला के साथ चल रहा था अवधेष का अफेयर

परिजनों का कहना है कि अवधेष का गांव की एक महिला के साथ एक साल से अफेयर चल रहा था। जब महिला के पति को इस बात का पता चला तो अन्य लोगों के साथ मिलकर उसने अवधेष की जमकर पिटाई की थी। अवधेष के भाई ने महिला के परिजनों पर हत्या की आशंका जताई है। 

पुलिस का कहना है कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शुरूआती जांच में पता चला है कि प्रेम-प्रसंग में वारदात को अंजाम दिया गया है। परिजनों के बयान पर केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Monday, December 2, 2019

बिहार / प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या, वारदात को अंजाम देने के बाद जमीन में दफनाया शव

: बिहार न्यूज़ टीम 

बिहार | नवादा जिले में प्रेम-प्रसंग के चलते एक युवक की हत्या कर दी गई। अपराधियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद शव को जमीन में दफना दिया। घटना नारदीगंज थाना क्षेत्र के काजीबिगहा गांव की है। रविवार सुबह पुलिस ने युवक का शव बरामद किया है। मृतक की पहचान कहुआरा निवासी गिरजा प्रसाद के बेटे अवधेष कुमार(24) के रूप में हुई है।

वारदात के संबंध में मृतक के छोटे भाई ने बताया कि अवधेष पटना में ई-रिक्शा चलाता था। शादी के सिलसिले में 25 नवंबर को अवधेष घर आया हुआ था। 27 की शाम के बाद वो अचानक लापता हो गया। नारदीगंज थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। रविवार सुबह जब कुछ लोगों ने आहर में कपड़े और जमीन की खुदाई के निशान देखे तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गड्ढे की खुदाई कराई तो अवधेष का शव बरामद किया गया।

गांव की महिला के साथ चल रहा था अवधेष का अफेयर

परिजनों का कहना है कि अवधेष का गांव की एक महिला के साथ एक साल से अफेयर चल रहा था। जब महिला के पति को इस बात का पता चला तो अन्य लोगों के साथ मिलकर उसने अवधेष की जमकर पिटाई की थी। अवधेष के भाई ने महिला के परिजनों पर हत्या की आशंका जताई है। 

पुलिस का कहना है कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शुरूआती जांच में पता चला है कि प्रेम-प्रसंग में वारदात को अंजाम दिया गया है। परिजनों के बयान पर केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App