: बिहार न्यूज़ टीम
पटना | जहानाबाद जिले में शनिवार सुबह एक युवक की पेड़ से लटकी मिली। ग्रामीणों ने फोन कर पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पेड़ से युवक के शव को उतारा। मृतक की पहचान मुस्तफापुर गांव निवासी डब्लू कुमार के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले घोषित हुए 12वीं के रिजल्ट में युवक फेल हो गया था। तीन दिनों से वह काफी परेशान था। परिजनों के मुताबिक वह रात में कब घर से निकला इसके बारे में कुछ भी पता नहीं चला।
घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले क जांच में जुट गई है।
No comments:
Post a Comment