: बिहार न्यूज़ टीम
सुल्तानगंज | घर से ट्यूशन पढ़ने जा रही चौथी कक्षा की छात्रा को अनियंत्रित पिकअप वैन ने रौंद दिया। इससे घटनास्थल पर ही छात्रा की मौत हो गई। दुर्घटना शनिवार को पटना एनएच-80 पर सुल्तानगंज के तिलकपुर दुर्गा स्थान के समीप सुबह 6 बजे की है। छात्रा तिलकपुर गांव निवासी सुनील मंडल की पुत्री नंदनी कुमारी (9 वर्ष) थी। दुर्घटना के बाद पिकअप वैन चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। बच्ची की मौत की सूचना पर परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे।
बच्ची का शव देखते ही परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीण और परिजनों ने छात्रा की शव को एनएच पर रखकर जाम कर दिया। ग्रामीण मुआवजा और पिकअप वैन चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। दुर्घटना और सड़क जाम की जानकारी पर सुल्तानगंज पुलिस मौके पर पहुंची और रोड जाम कर रहे लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े रहे। करीब दो घंटे के बाद घटनास्थल पर सुल्तानगंज बीडीओ प्रभात रंजन, सीओ शशिकांत कुमार, इंस्पेक्टर रामप्रीत कुमार पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद लोगों को शांत कराया।
अफसरों ने मृतक के परिजनों को आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजा दिलाने और पिकअप वैन चालक का पता लगाकर जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। इसके बाद दो घंटे बाद जाम खत्म हुआ। पीड़ित परिवार को कबीर अंत्येष्टि योजना से तत्काल तीन हजार रुपए बीडीओ ने दिए। फिर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया।
दादी और मां बार-बार हो रही थी बेहोश
छात्रा नंदनी की मौत के बाद उसकी मां सुगंधा देवी और दादी रेखा देवी बार-बार बेहोश हो रही थी। आसपास की महिलाएं दोनों को संभालने की कोशिश कर रही थीं। गांव की महिलाओं की आंखें भी नम थीं। नंदनी के पिता सुनील मंडल दिल्ली में राजमिस्त्री का काम करते हैं। बेटी की मौत की सूचना के बाद वे दिल्ली से घर के लिए रवाना हाे गए। चार बहनों में नंदनी सबसे बड़ी थी। उसकी छोटी बहने चांदनी, सिमरन और रोशनी रो-रोकर बेहाल हैं।
No comments:
Post a Comment