Friday, March 27, 2020

बिहार में लॉकडाउन / CM नीतीश ने खोला खजाना- कोरोना फंड में दिये 100 करोड़ रुपये

: छपरा न्यूज़ टीम 

पटना। कोरोना के खिलाफ छिड़ी जंग में पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है। बिहार में कोरोना वायरस के छह पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं जिसमें से एक मरीज की मौत हो चुकी है। कोरोना संदिग्धों की जांच जारी है। इस बीच बिहार के मु्ख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री राहत कोष से 100 करोड़ रुपये कोरोना फंड के लिए जारी किए हैं। इस राशि का उपयोग लॉकडाउन के कारण बिहार के भीतर जो मजदूर,रिक्शाचालक, ठेला वेंडर एवं अन्य गरीब जो लोग भी फंसे हुए हैं, उनके लिए आपदा राहत केंद्र बनाने, उनके भोजन और आवासन की व्यवस्था करने में किया जाएगा।

इसके साथ ही जो लोग बिहार के बाहर के राज्यों में फंसे हैं या रास्ते में जहां कहीं भी हैं, उन्हें स्थानीय आयुक्त के माध्यम से संबंधित राज्य सरकार एवं स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर वहीं पर भोजन और आवासन की व्यवस्था बिहार सरकार के खर्चे पर करायी जाएगी। कोरोना वायरस से संक्रमण की रोकथाम के लिए आपदा राहत केंद्रों पर संबंधित स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध रहेंगी।

बता दें कि इससे पहले बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने अपने राज्य लोगों से आह्वान किया था कि जो लोग जहां हैं वहीं रहें, उनके खाने-पीने की व्यवस्था वहीं की जाएगी।

पूरे देश में लॉकडाउन के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में प्रवासी लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है। सभी लोग किसी तरह अपने घर पहुंचने की कोशिश में लगे हैं। इसे लेकर अब कई राज्य अपने यहां के लोगों को जहां पर हैं वहीं पर ठहरने की सलाह दे रहे हैं। 

इसी कड़ी में अब बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने लोगों से आह्वान करते हुए कहा है कि जो जहां है वहीं रहे, उन्हें बिहार आने की जरूरत नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि बिहार सरकार उनके खाने-पीने की व्यवस्था करेग।उनके इस बयान के बाद अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना खजाना खोल दिया है।

No comments:

Post a Comment

Friday, March 27, 2020

बिहार में लॉकडाउन / CM नीतीश ने खोला खजाना- कोरोना फंड में दिये 100 करोड़ रुपये

: छपरा न्यूज़ टीम 

पटना। कोरोना के खिलाफ छिड़ी जंग में पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है। बिहार में कोरोना वायरस के छह पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं जिसमें से एक मरीज की मौत हो चुकी है। कोरोना संदिग्धों की जांच जारी है। इस बीच बिहार के मु्ख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री राहत कोष से 100 करोड़ रुपये कोरोना फंड के लिए जारी किए हैं। इस राशि का उपयोग लॉकडाउन के कारण बिहार के भीतर जो मजदूर,रिक्शाचालक, ठेला वेंडर एवं अन्य गरीब जो लोग भी फंसे हुए हैं, उनके लिए आपदा राहत केंद्र बनाने, उनके भोजन और आवासन की व्यवस्था करने में किया जाएगा।

इसके साथ ही जो लोग बिहार के बाहर के राज्यों में फंसे हैं या रास्ते में जहां कहीं भी हैं, उन्हें स्थानीय आयुक्त के माध्यम से संबंधित राज्य सरकार एवं स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर वहीं पर भोजन और आवासन की व्यवस्था बिहार सरकार के खर्चे पर करायी जाएगी। कोरोना वायरस से संक्रमण की रोकथाम के लिए आपदा राहत केंद्रों पर संबंधित स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध रहेंगी।

बता दें कि इससे पहले बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने अपने राज्य लोगों से आह्वान किया था कि जो लोग जहां हैं वहीं रहें, उनके खाने-पीने की व्यवस्था वहीं की जाएगी।

पूरे देश में लॉकडाउन के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में प्रवासी लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है। सभी लोग किसी तरह अपने घर पहुंचने की कोशिश में लगे हैं। इसे लेकर अब कई राज्य अपने यहां के लोगों को जहां पर हैं वहीं पर ठहरने की सलाह दे रहे हैं। 

इसी कड़ी में अब बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने लोगों से आह्वान करते हुए कहा है कि जो जहां है वहीं रहे, उन्हें बिहार आने की जरूरत नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि बिहार सरकार उनके खाने-पीने की व्यवस्था करेग।उनके इस बयान के बाद अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना खजाना खोल दिया है।

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App