Thursday, April 9, 2020

पटना के मनेर में टला बड़ा हादसा, नहाने के दौरान तीन किशोरियां पानी में डूबीं, दो की बची जान और एक लापता

: बिहार न्यूज़ टीम 

पटना । राजधानी में बुधवार की दोपहर बड़ा हादसा होने से बच गया। मनेर थाना क्षेत्र के हल्दी छपरा संगम घाट में नहाने के दौरान तीन युवतियां पानी में डूब गईं। घटना के बाद स्थानीय लोगों और नाविकों ने पानी में छलांग लगाकर दो युवतियों को किसी तरह पानी से बाहर निकाल लिया, जबकि तीसरी की तलाश जारी है। 

हादसे की सूचना मिलने पर मनेर थाने के पुलिसकर्मी और एनडीआरएफ पहुंच गई है। पानी में लापता युवती की पहचान महेश्वर राय की 15 वर्षीय पुत्री सुधा कुमारी के रूप में हुई है। सुधा के डूबने की सूचना मिलने पर स्वजनों में हाहाकार मचा है।

गहरे पानी में जाने से किया मना, नहीं मानी

हादसे के बाद मछुवारे पानी में लापता तीसरी युवती की तलाश कर रहे हैं। घटना के बाद हल्दी छपरा संगम घाट पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर किता 74 पश्चिम पंचायत के हल्दी छपरा रामनगर की तीन सहेलियां घर की अन्य महिलाओं के साथ पास के हल्दी छपरा संगम घाट में नहाने आई थीं। स्नान के दौरान तीनों गहरे पानी में जाने लगीं। गंगा की धार तेज होने के कारण स्वजनों के साथ अन्य लोगों ने तीनों को गहरे पानी में जाने से मना किया पर वे नहीं मानी।

कड़ी मशक्कत के बाद दो को जिंदा पानी से निकाला

नहाने के दौरान तीनों युवतियों ने पानी में अपना नियंत्रण खो दिया और डूब गईं। हादसे के बाद अफरातफरी मच गई। लड़कियों को डूबता देख घाट के आसपास खड़े नाविक पानी में कूदे। काफी देर तलाश के बाद दो को सकुशल पानी से निकाल लिया गया। जबकि एक का पता नहीं चल सका। 

जानकारी होने पर मनेर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। तीसरी युवती का नाम महेश्वर राय की पुत्री सुधा कुमारी (15) है। घटना के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सुधा के परिवार को लोग बेटी के मिलने की उम्मीद लिए घाट पर ही बैठे हैं।




No comments:

Post a Comment

Thursday, April 9, 2020

पटना के मनेर में टला बड़ा हादसा, नहाने के दौरान तीन किशोरियां पानी में डूबीं, दो की बची जान और एक लापता

: बिहार न्यूज़ टीम 

पटना । राजधानी में बुधवार की दोपहर बड़ा हादसा होने से बच गया। मनेर थाना क्षेत्र के हल्दी छपरा संगम घाट में नहाने के दौरान तीन युवतियां पानी में डूब गईं। घटना के बाद स्थानीय लोगों और नाविकों ने पानी में छलांग लगाकर दो युवतियों को किसी तरह पानी से बाहर निकाल लिया, जबकि तीसरी की तलाश जारी है। 

हादसे की सूचना मिलने पर मनेर थाने के पुलिसकर्मी और एनडीआरएफ पहुंच गई है। पानी में लापता युवती की पहचान महेश्वर राय की 15 वर्षीय पुत्री सुधा कुमारी के रूप में हुई है। सुधा के डूबने की सूचना मिलने पर स्वजनों में हाहाकार मचा है।

गहरे पानी में जाने से किया मना, नहीं मानी

हादसे के बाद मछुवारे पानी में लापता तीसरी युवती की तलाश कर रहे हैं। घटना के बाद हल्दी छपरा संगम घाट पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर किता 74 पश्चिम पंचायत के हल्दी छपरा रामनगर की तीन सहेलियां घर की अन्य महिलाओं के साथ पास के हल्दी छपरा संगम घाट में नहाने आई थीं। स्नान के दौरान तीनों गहरे पानी में जाने लगीं। गंगा की धार तेज होने के कारण स्वजनों के साथ अन्य लोगों ने तीनों को गहरे पानी में जाने से मना किया पर वे नहीं मानी।

कड़ी मशक्कत के बाद दो को जिंदा पानी से निकाला

नहाने के दौरान तीनों युवतियों ने पानी में अपना नियंत्रण खो दिया और डूब गईं। हादसे के बाद अफरातफरी मच गई। लड़कियों को डूबता देख घाट के आसपास खड़े नाविक पानी में कूदे। काफी देर तलाश के बाद दो को सकुशल पानी से निकाल लिया गया। जबकि एक का पता नहीं चल सका। 

जानकारी होने पर मनेर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। तीसरी युवती का नाम महेश्वर राय की पुत्री सुधा कुमारी (15) है। घटना के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सुधा के परिवार को लोग बेटी के मिलने की उम्मीद लिए घाट पर ही बैठे हैं।




No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App