: बिहार न्यूज़ टीम
पटना । हाजीपुर के सराय थाना क्षेत्र के शीतल भकुरहर गांव में बुधवार की सुबह पंखे के हुक में फंदे से झूले युवक और युवती का शव पुलिस ने बरामद किया है। घटना की खबर आग की तरह फैल गई। सूचना मिलते ही सराय थाने की पुलिस पहुंच गई और दोनो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया।
सराय थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी ने बताया घटना के संबंध में बुधवार की सुबह मृतका के दादा शीतल भकुरहर गांव निवासी रामईश्वर सिंह द्वारा घटना की सूचना दी गई थी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर रामईश्वर सिंह के घर के कमरे के दरवाजे को तोड़ा गया तो कमरे में एक ही पंखे के हुक से दो अलग अलग रस्सी के फंदे से एक युवक और एक युवती का शव लटका था।
मृतका 19 वर्षीया मनीषा कुमारी शीतल भकुरहर गांव निवासी रामपति सिंह की पुत्री थी। जबकि मृतक युवक की पहचान सराय थाना क्षेत्र के पौड़ा गांव निवासी अलख राय के 18 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में की गई है। जिस कमरे में दोनों युवक-युवती फंदे से झूल रहे थे, उस कमरे में ही जहरीले पदार्थ का एक डब्बा, युवक और युवती का मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद किया है।
सराय थाने पर उपस्थित मृतका के दादा ने बताया कि बुधवार की सुबह जब काफी देर तक मनीषा कमरे से नहीं निकली तो उसे कमरे का दरवाजा खोलने के लिए काफी देर तक पुकारा गया, लेकिन जब कमरे से कोई आवाज नहीं मिली तो खिड़की से झांक कर देखा गया तो दोनों फंदे से लटके दिखे। इसके बाद घटना की सूचना सराय पुलिस को दी गई। सूचना पाकर सराय थाना पुलिस ने दोनों के शव उतारकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया।
सूचना पर एसडीपीओ सदर राघव दयाल भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की। एसडीपीओ युवक के भी घर भी पहुंचे और उसके स्वजनों से पूछताछ की। दोनों के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल
सराय थाना क्षेत्र के ही पौड़ा मदन सिंह गांव मृतक युवक सोनू कुमार के घर मृतक की मां सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। मृतक सोनू की मां कह रही थी कि मंगलवार की रात सोनू खाना खाने के बाद घर से कुछ ही दूरी पर रहे बथान में रहे दादा के साथ सोने चला गया। रात 11 बजे के आसपास एक लड़का बाइक से आकर सोनू को बुलाकर ले गया। जब बुधवार की सुबह तक वह वापस नहीं आया तो परिवार के सदस्य उसकी खोजबीन में लगे थे। इसी बीच सराय थाना से पुत्र के ही फोन से सूचना मिली कि उसकी मौत हो गई है। सोनू के पिता अलख राय जमशेदपुर में गाड़ी चलाने का काम करते हैं तथा वे वहीं हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि सोनू मैट्रिक का छात्र था, जबकि युवती इंटर की छात्रा थी। युवती के आसपास के लोगों ने बताया कि मृतक मनीषा की कहीं शादी की बातचीत फाइनल हो गई थी। घर वालों ने उसकी शादी की तैयारी शुरू कर दी थी।
इधर समाचार प्रेषण तक युवक या युवती के स्वजनों द्वारा कोई आवेदन थाना में नहीं दिया गया है। थानाध्यक्ष का कहना है कि आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच शुरू की जाएगी।
No comments:
Post a Comment