: बिहार न्यूज़ टीम
पूर्वी चम्पारण । मोतिहारी शहर के छतौनी थाना क्षेत्र के छोटा बरियारपुर गांव में सिपाही व एक न्यायिक दंडाधिकारी के अंगरक्षक धीरज कुमार सिंह ने शराब के नशे में अपनी सरकारी पिस्टल से पत्नी नीलम सिंह पर गोली चला दी।
हालांकि, गोली धीरज को लगी और बुरी तरह जख्मी हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। उक्त सिपाही गया जिले के अतरी का निवासी है।
एसपी नवीन चंद्र झा ने कहा कि जब्त पिस्टल की जांच कराई जाएगी। उक्त सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। जांच के बाद बर्खास्तगी समेत आगे की कार्रवाई होगी।
यह हुई घटना
घटना की बाबत छतौनी थाने के पुलिस निरीक्षक मुकेश चंद्र कुमर ने खुद के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया कि शनिवार रात अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम के अंगरक्षक धीरज कुमार सिंह नशे में किसी बात पर पत्नी से विवाद करने लगा। तैश में आकर पत्नी पर सरकारी पिस्टल तान दी।
पत्नी ने हाथ पकड़ कर रोकने की कोशिश की। इसी दौरान गोली चल गई और छत में जा लगी। इसके बाद गोली रिटर्न होकर सिपाही के सिर में धंस गई। वह बुरी तरह जख्मी हो गया। उसकी पिस्टल जब्त कर ली गई है।
No comments:
Post a Comment