Tuesday, January 12, 2021

वारदात / बेटे ने 2 दोस्तों के साथ केला चुराया, पिता ने दोस्तों को जमकर पीटा, एक की मौत, गिरफ्तार

: बिहार न्यूज़ टीम 

पटना | हाजीपुर के चेहराकलां के कटहरा ओपी क्षेत्र के रसूलपुर फतह गांव में केला चोरी के बाद हुए विवाद में एक केला चोर के पिता की पिटाई से दूसरे केला चोर की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना से उग्र ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की। घटना की सूचना पाकर महुआ एवं गोरौल थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची। घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हैं।

जानकारी के अनुसार गांव में मंगलवार की रात मिंटू भगत के 14 वर्षीय पुत्र, कमलेश सहनी का पुत्र एवं सलेमपुर डुमरिया गांव निवासी भानू राय के पुत्र ने मिलकर बगलगीर के बागान से केला का घौद काट लिया। पता चलने के बाद बाद बुधवार सुबह भानू ने बेटे के दोनों दोस्तों की बेरहमी से पिटाई कर दी। इससे दोनों के परिजन व स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। घायल दोनों बच्चों को लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था। लेकिन रास्तें में ही मिंटू भगत के 12 वर्षीय पुत्र आदित्य की मौत हो गई। 

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस 

इस घटना की सूचना मिलते ही कटहरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची बच्चें की पिटाई करने वाले सलेमपुर डुमरिया गांव निवासी भोनू राय को गिरफ्तार कर ली। लेकिन इस पुलिसिया कार्रवाई से ग्रामीणों का गुस्सा शांत नहीं हुआ था। ग्रामीणों का आक्रोश देखते हुए मौके पर महुआ एवं गोरौल थाना से पुलिस बुलाई गई। एक साथ कई थाने की पुलिस को देख मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। 

इसी बीच ग्रामीण एवं पुलिस के बीच कहासुनी शुरू हो गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस वाहन पर तोड़-फोड़ शुरू कर दी। इस घटना में कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी सूचना है। जिनका महुआ के एक नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है। 

मुख्य आरोपी गिरफ्तार है : ओपी अध्यक्ष 

इस संबंध में कटहरा ओपी अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया इस मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद से ही ग्रामीणों के भारी आक्रोश था। इसके बावजूद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Tuesday, January 12, 2021

वारदात / बेटे ने 2 दोस्तों के साथ केला चुराया, पिता ने दोस्तों को जमकर पीटा, एक की मौत, गिरफ्तार

: बिहार न्यूज़ टीम 

पटना | हाजीपुर के चेहराकलां के कटहरा ओपी क्षेत्र के रसूलपुर फतह गांव में केला चोरी के बाद हुए विवाद में एक केला चोर के पिता की पिटाई से दूसरे केला चोर की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना से उग्र ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की। घटना की सूचना पाकर महुआ एवं गोरौल थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची। घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हैं।

जानकारी के अनुसार गांव में मंगलवार की रात मिंटू भगत के 14 वर्षीय पुत्र, कमलेश सहनी का पुत्र एवं सलेमपुर डुमरिया गांव निवासी भानू राय के पुत्र ने मिलकर बगलगीर के बागान से केला का घौद काट लिया। पता चलने के बाद बाद बुधवार सुबह भानू ने बेटे के दोनों दोस्तों की बेरहमी से पिटाई कर दी। इससे दोनों के परिजन व स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। घायल दोनों बच्चों को लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था। लेकिन रास्तें में ही मिंटू भगत के 12 वर्षीय पुत्र आदित्य की मौत हो गई। 

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस 

इस घटना की सूचना मिलते ही कटहरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची बच्चें की पिटाई करने वाले सलेमपुर डुमरिया गांव निवासी भोनू राय को गिरफ्तार कर ली। लेकिन इस पुलिसिया कार्रवाई से ग्रामीणों का गुस्सा शांत नहीं हुआ था। ग्रामीणों का आक्रोश देखते हुए मौके पर महुआ एवं गोरौल थाना से पुलिस बुलाई गई। एक साथ कई थाने की पुलिस को देख मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। 

इसी बीच ग्रामीण एवं पुलिस के बीच कहासुनी शुरू हो गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस वाहन पर तोड़-फोड़ शुरू कर दी। इस घटना में कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी सूचना है। जिनका महुआ के एक नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है। 

मुख्य आरोपी गिरफ्तार है : ओपी अध्यक्ष 

इस संबंध में कटहरा ओपी अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया इस मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद से ही ग्रामीणों के भारी आक्रोश था। इसके बावजूद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App