Saturday, February 20, 2021

पटना में बड़ी वारदातः नौबतपुर में दुकान के अंदर घुसकर अपराधियों ने व्यवसायी का रेता गला

: बिहार न्यूज़ टीम 

पटना। एक ओर जहां राजधानीवासी कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लॉकडाउन का पालन करते हुए घरों में रहना मुनासिव समझ रहे तो अपराधी अपने मंसूबों में कामयाब हो जा रहे हैं। नौबतपुर थाना क्षेत्र के लोग घट रही आपराधिक घटनाओं को लेकर परेशान हैं। क्षेत्र के लोग एक वारदात को भूल नहीं पाते कि दूसरी को बदमाश अंजाम दे देते हैं। शनिवार की सुबह इलाके में गला रेतकर हत्या की खबर मिलने से सनसनी मच गई है।

दुकान के अंदर मिला खून से लथपथ शव

शुक्रवार की देर रात नौबतपुर के चर्रा गांव में किराना दुकान में दुकानदार सुरेश साव (57) की खून से लथपथ लाश देख लोगों के होश उड़ गए। दुकान के अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। जिससे ऐसी आशंका जाहिर हो रही है कि अपराधियों ने लूट के इरादे से दुकान खुलवाई और जब दुकानदार ने विरोध किया या पहचान लिया तो चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए। हालांकि दुकान से किसी तरह की चोरी की बात सामने नहीं आ रही है।

धारदार हथियार से रेता गया गला

मृतक के स्वजनों की मानें तो सुरेश साव रात में अपनी दुकान में ही सोते थे। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों की सूचना पर नौबतपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। बड़ी संख्या में पुलिस कैंप कर रही है। वारदात को लेकर पूछताछ की जा रही है। हत्या क्यों की गई? ये अभी साफ नहीं हो सका है। हालांकि पुलिस जल्द ही हत्या के उदभेदन का दावा कर रही है। 

नौबतपुर थाने की पुलिस का कहना है कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। प्रथम दृष्टया लूट के दौरान हत्या करने की बात सामने आ रही है। मृतक का गला चाकू या किसी धारदार हथियार से रेता हुआ है। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Saturday, February 20, 2021

पटना में बड़ी वारदातः नौबतपुर में दुकान के अंदर घुसकर अपराधियों ने व्यवसायी का रेता गला

: बिहार न्यूज़ टीम 

पटना। एक ओर जहां राजधानीवासी कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लॉकडाउन का पालन करते हुए घरों में रहना मुनासिव समझ रहे तो अपराधी अपने मंसूबों में कामयाब हो जा रहे हैं। नौबतपुर थाना क्षेत्र के लोग घट रही आपराधिक घटनाओं को लेकर परेशान हैं। क्षेत्र के लोग एक वारदात को भूल नहीं पाते कि दूसरी को बदमाश अंजाम दे देते हैं। शनिवार की सुबह इलाके में गला रेतकर हत्या की खबर मिलने से सनसनी मच गई है।

दुकान के अंदर मिला खून से लथपथ शव

शुक्रवार की देर रात नौबतपुर के चर्रा गांव में किराना दुकान में दुकानदार सुरेश साव (57) की खून से लथपथ लाश देख लोगों के होश उड़ गए। दुकान के अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। जिससे ऐसी आशंका जाहिर हो रही है कि अपराधियों ने लूट के इरादे से दुकान खुलवाई और जब दुकानदार ने विरोध किया या पहचान लिया तो चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए। हालांकि दुकान से किसी तरह की चोरी की बात सामने नहीं आ रही है।

धारदार हथियार से रेता गया गला

मृतक के स्वजनों की मानें तो सुरेश साव रात में अपनी दुकान में ही सोते थे। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों की सूचना पर नौबतपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। बड़ी संख्या में पुलिस कैंप कर रही है। वारदात को लेकर पूछताछ की जा रही है। हत्या क्यों की गई? ये अभी साफ नहीं हो सका है। हालांकि पुलिस जल्द ही हत्या के उदभेदन का दावा कर रही है। 

नौबतपुर थाने की पुलिस का कहना है कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। प्रथम दृष्टया लूट के दौरान हत्या करने की बात सामने आ रही है। मृतक का गला चाकू या किसी धारदार हथियार से रेता हुआ है। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App