Wednesday, January 13, 2021

पटना : नौबतपुर में भूमि विवाद में युवक की धारदार हथियार से हत्या

: बिहार न्यूज़ टीम 

पटना। नौबतपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गाव में मंगलवार को भूमि विवाद में धारदार हथियार से वारकर युवक की हत्या कर दी गई। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान गोपालपुर निवासी रामनाथ सिंह के पुत्र रविशकर उर्फ बबलू सिंह के रूप में हुई। 

बताया जाता है कि गोपालपुर निवासी अमरनाथ सिंह एवं रविशकर उर्फ बबलू सिंह के बीच पिछले कुछ दिनों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी बीच मंगलवार को अमरनाथ सिंह अपने खेत में चना की फसल काटने गए थे। जहा बबलू के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई और मारपीट होने लगी। अमरनाथ सिंह की ओर से भी कई लोग घटनास्थल आ धमके। इसी बीच किसी ने धारदार हथियार से बबलू के शरीर पर प्रहार कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। 

जख्मी अवस्था में उसे घर लाया गया। वहां से एक ऑटो पर लादकर इलाज़ के लिए रेफरल अस्पताल नौबतपुर लाया गया। चिकित्सक ने स्थिति गंभीर देख उसे एम्स रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना में शामिल आरोपितों के पाच संबंधियों को पूछताछ के लिए पुलिस थाने लाई। 

इस बाबत मृतक बबलू सिंह की पुत्री रूपम कुमारी ने बताया कि उसे हल्ला होने की आवाज सुनाई दी। बाहर गई तो देखा कि गाव के ही भूषण सिंह, निखिल कुमार, अमरनाथ सिंह, अंकित एवं आशीष उसके पिता के साथ मारपीट कर रहे हैं। जब मेरे पिता बुरी तरह जख्मी हो गए तब वे लोग वहां से भाग निकले। घटना के बाद से गाव में तनाव की स्थिति है। वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि छानबीन की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Wednesday, January 13, 2021

पटना : नौबतपुर में भूमि विवाद में युवक की धारदार हथियार से हत्या

: बिहार न्यूज़ टीम 

पटना। नौबतपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गाव में मंगलवार को भूमि विवाद में धारदार हथियार से वारकर युवक की हत्या कर दी गई। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान गोपालपुर निवासी रामनाथ सिंह के पुत्र रविशकर उर्फ बबलू सिंह के रूप में हुई। 

बताया जाता है कि गोपालपुर निवासी अमरनाथ सिंह एवं रविशकर उर्फ बबलू सिंह के बीच पिछले कुछ दिनों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी बीच मंगलवार को अमरनाथ सिंह अपने खेत में चना की फसल काटने गए थे। जहा बबलू के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई और मारपीट होने लगी। अमरनाथ सिंह की ओर से भी कई लोग घटनास्थल आ धमके। इसी बीच किसी ने धारदार हथियार से बबलू के शरीर पर प्रहार कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। 

जख्मी अवस्था में उसे घर लाया गया। वहां से एक ऑटो पर लादकर इलाज़ के लिए रेफरल अस्पताल नौबतपुर लाया गया। चिकित्सक ने स्थिति गंभीर देख उसे एम्स रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना में शामिल आरोपितों के पाच संबंधियों को पूछताछ के लिए पुलिस थाने लाई। 

इस बाबत मृतक बबलू सिंह की पुत्री रूपम कुमारी ने बताया कि उसे हल्ला होने की आवाज सुनाई दी। बाहर गई तो देखा कि गाव के ही भूषण सिंह, निखिल कुमार, अमरनाथ सिंह, अंकित एवं आशीष उसके पिता के साथ मारपीट कर रहे हैं। जब मेरे पिता बुरी तरह जख्मी हो गए तब वे लोग वहां से भाग निकले। घटना के बाद से गाव में तनाव की स्थिति है। वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि छानबीन की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App