Sunday, April 5, 2020

पटना में कुख्यात बदमाश चांद समेत पिस्टल और कारतूस के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

: बिहार न्यूज़ टीम 

पटना | खगौल में पुलिस ने छापेमारी कर दो अपराधियों को पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर ली। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश ने बताया कि नगर में लॉकडाउन की वजह से जगह-जगह पुलिस बल तैनात की गई है। 

शुक्रवार को गडिख़ाना के पास डीआरएम ऑफिस के समीप तेज गति से आ रही बाइक पर सवार दो लोगों को रोककर जांच करनी चाही तो वे भागने लगे। पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें दोनों को दबोच लिया। तलाशी ली गई तो उनके पास से एक देसी पिस्टल, पांच कारतूस, मोबाइल व चोरी की बाइक बरामद की गई। 

थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के ताजनगर निवासी असलम का पुत्र मोहम्मद फिरोज व मौलाबाग, नयाटोला निवासी हसन रजा खां का पुत्र शाहरूख उर्फ सलमान है। दोनों पहले भी आपराधिक घटना में शामिल रहे हैं। वर्ष 2018 में मोहम्मद फिरोज हथियार के साथ जानीपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार हुआ था। वहीं बदमाश शाहरूख लूट, डकैती व हत्या के मामले में दो बार जेल जा चुका है।

कट्टे के साथ बदमाश चांद गिरफ्तार

आलमगंज थाना में लॉकडाउन के दौरान आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में घूम रहे बदमाश मोहम्मद चांद को पुलिस ने कट्टा के साथ गिरफ्तार किया। वहीं गिरफ्तार के अन्य साथी भागने में सफल रहे। पूछताछ के बाद बदमाश को जेल भेजा गया। 

थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान सूचना मिली कि गुड़ की मंडी स्थित देवी मंदिर के पास साथियों के साथ अपराधी मोहम्मद चांद किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की ताक में खड़ा है। सूचना मिलते ही दोपहर 2:15 बजे आलमगंज पुलिस गुड़ की मंडी पहुंची। पुलिस को देखते ही एक युवक भागने लगा। 

इसके बाद सहायक अवर निरीक्षक जमादार राम, तनवीर खान, क्विक मोबाइल के पुलिसकर्मी ओमप्रकाश व अजय कुमार सिंह ने भाग रहे युवक को पकड़ तलाशी लिया। तलाशी के दौरान युवक के बाएं कमर से कट्टा बरामद हुआ। गिरफ्तार युवक ने अपना नाम मोहम्मद चांद बताया। थानाध्यक्ष के अनुसार चांद दो वर्ष पूर्व भी आम्र्स एक्ट में जेल जा चुका है।

No comments:

Post a Comment

Sunday, April 5, 2020

पटना में कुख्यात बदमाश चांद समेत पिस्टल और कारतूस के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

: बिहार न्यूज़ टीम 

पटना | खगौल में पुलिस ने छापेमारी कर दो अपराधियों को पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर ली। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश ने बताया कि नगर में लॉकडाउन की वजह से जगह-जगह पुलिस बल तैनात की गई है। 

शुक्रवार को गडिख़ाना के पास डीआरएम ऑफिस के समीप तेज गति से आ रही बाइक पर सवार दो लोगों को रोककर जांच करनी चाही तो वे भागने लगे। पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें दोनों को दबोच लिया। तलाशी ली गई तो उनके पास से एक देसी पिस्टल, पांच कारतूस, मोबाइल व चोरी की बाइक बरामद की गई। 

थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के ताजनगर निवासी असलम का पुत्र मोहम्मद फिरोज व मौलाबाग, नयाटोला निवासी हसन रजा खां का पुत्र शाहरूख उर्फ सलमान है। दोनों पहले भी आपराधिक घटना में शामिल रहे हैं। वर्ष 2018 में मोहम्मद फिरोज हथियार के साथ जानीपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार हुआ था। वहीं बदमाश शाहरूख लूट, डकैती व हत्या के मामले में दो बार जेल जा चुका है।

कट्टे के साथ बदमाश चांद गिरफ्तार

आलमगंज थाना में लॉकडाउन के दौरान आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में घूम रहे बदमाश मोहम्मद चांद को पुलिस ने कट्टा के साथ गिरफ्तार किया। वहीं गिरफ्तार के अन्य साथी भागने में सफल रहे। पूछताछ के बाद बदमाश को जेल भेजा गया। 

थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान सूचना मिली कि गुड़ की मंडी स्थित देवी मंदिर के पास साथियों के साथ अपराधी मोहम्मद चांद किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की ताक में खड़ा है। सूचना मिलते ही दोपहर 2:15 बजे आलमगंज पुलिस गुड़ की मंडी पहुंची। पुलिस को देखते ही एक युवक भागने लगा। 

इसके बाद सहायक अवर निरीक्षक जमादार राम, तनवीर खान, क्विक मोबाइल के पुलिसकर्मी ओमप्रकाश व अजय कुमार सिंह ने भाग रहे युवक को पकड़ तलाशी लिया। तलाशी के दौरान युवक के बाएं कमर से कट्टा बरामद हुआ। गिरफ्तार युवक ने अपना नाम मोहम्मद चांद बताया। थानाध्यक्ष के अनुसार चांद दो वर्ष पूर्व भी आम्र्स एक्ट में जेल जा चुका है।

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App