Sunday, April 5, 2020

पटना / प्रेमी से शादी करने घर के बाहर पहुंच गई 17 वर्षीय प्रेमिका, बोली-अब उसे अपना बनाकर ही जाऊंगी


: बिहार न्यूज़ टीम 

पटना। राजधानी में शनिवार की दोपहर लॉकडाउन के दौरान अजीब ही मामला देखने को मिला धनरुआ थाना क्षेत्र के के कोसुत गांव में दोपहर 17 वर्षीय युवती अचानक एक घर बाहर पहुंचकर प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ गई। घर अंदर बंद लड़के से प्रेम-प्रसंग की बात कहकर उसने इतना हंगामा किया कि गांव वालों का मजमा लग गया। बाद भी गृह स्वामी निकले और थाने में जाकर सुलह हो सका। 

प्रेम-प्रसंग की बात कह शादी की जिद पर अड़ी

धनरुआ थाना क्षेत्र के के कोसुत गांव में सुबोध पासवान रहते हैं। शनिवार की दोपहर उनके घर के बाहर एक 17 वर्षीय युवती पहुंच गई। वे उनके बेटे सिताबी कुमार से प्रेम-प्रसंग की बात कहते हुए शादी करने की जिद पर अड़ गई। लड़की बोली, हम यहां से शादी करके ही वापस जाएंगे। यह सुन कुछ देर के लिये सुबोध पासवान समेत पूरा परिवार स्तब्ध रह गया। हालांकि इस दौरान प्रेमी सिताबी उस युवती को समझाकर वापस भेजने का पूरा प्रयास किया, लेकिन सफलता नही मिली।

लाठी-डंडा लेकर इकट्ठा हो गए लोग

इधर हंगामा होते देख सुबोध पासवान के घर के दरवाजे पर ग्रामीण महिला व पुरुषों की भीड़ इकठ्ठा होने लगी।इसबीच गांव से दर्जनों की संख्या में परिजन व ग्रामीण लाठी डंडे से लैस होकर सुबोध पासवान के दरवाजे पर आ धमके। पहले तो उन्होने लड़की को वापस जाने को कहा, लेकिन वे तबभी लौटने को तैयार नहीं हुई।

पुलिस के भरोसा देने पर मानी युवती

इधर मामला बिगड़ता देख ग्रामीणों ने धनरुआ थाने की पुलिस को सूचना दे दी। जानकारी होने पर धनरुआ पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस लड़के व लड़की के साथ दोनों के परिवार को थाने ले आई। पुलिस ने लड़की को समझाने का प्रयास किया कि अभी शादी का उम्र नही हुई है, विवाह अभी कानूनन अपराध है। बाद में पुलिस ने लड़की को शादी की उम्र होने तक इंतजार करने व इसी लड़के से शादी कराने का भरोसा दिला देकर दोनों परिवार को अपने अपने-अपने घर भेज दिया। थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि दोनों को समझा बुझाकर वापस भेज दिया गया है, मामले में कोई भी लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

No comments:

Post a Comment

Sunday, April 5, 2020

पटना / प्रेमी से शादी करने घर के बाहर पहुंच गई 17 वर्षीय प्रेमिका, बोली-अब उसे अपना बनाकर ही जाऊंगी


: बिहार न्यूज़ टीम 

पटना। राजधानी में शनिवार की दोपहर लॉकडाउन के दौरान अजीब ही मामला देखने को मिला धनरुआ थाना क्षेत्र के के कोसुत गांव में दोपहर 17 वर्षीय युवती अचानक एक घर बाहर पहुंचकर प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ गई। घर अंदर बंद लड़के से प्रेम-प्रसंग की बात कहकर उसने इतना हंगामा किया कि गांव वालों का मजमा लग गया। बाद भी गृह स्वामी निकले और थाने में जाकर सुलह हो सका। 

प्रेम-प्रसंग की बात कह शादी की जिद पर अड़ी

धनरुआ थाना क्षेत्र के के कोसुत गांव में सुबोध पासवान रहते हैं। शनिवार की दोपहर उनके घर के बाहर एक 17 वर्षीय युवती पहुंच गई। वे उनके बेटे सिताबी कुमार से प्रेम-प्रसंग की बात कहते हुए शादी करने की जिद पर अड़ गई। लड़की बोली, हम यहां से शादी करके ही वापस जाएंगे। यह सुन कुछ देर के लिये सुबोध पासवान समेत पूरा परिवार स्तब्ध रह गया। हालांकि इस दौरान प्रेमी सिताबी उस युवती को समझाकर वापस भेजने का पूरा प्रयास किया, लेकिन सफलता नही मिली।

लाठी-डंडा लेकर इकट्ठा हो गए लोग

इधर हंगामा होते देख सुबोध पासवान के घर के दरवाजे पर ग्रामीण महिला व पुरुषों की भीड़ इकठ्ठा होने लगी।इसबीच गांव से दर्जनों की संख्या में परिजन व ग्रामीण लाठी डंडे से लैस होकर सुबोध पासवान के दरवाजे पर आ धमके। पहले तो उन्होने लड़की को वापस जाने को कहा, लेकिन वे तबभी लौटने को तैयार नहीं हुई।

पुलिस के भरोसा देने पर मानी युवती

इधर मामला बिगड़ता देख ग्रामीणों ने धनरुआ थाने की पुलिस को सूचना दे दी। जानकारी होने पर धनरुआ पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस लड़के व लड़की के साथ दोनों के परिवार को थाने ले आई। पुलिस ने लड़की को समझाने का प्रयास किया कि अभी शादी का उम्र नही हुई है, विवाह अभी कानूनन अपराध है। बाद में पुलिस ने लड़की को शादी की उम्र होने तक इंतजार करने व इसी लड़के से शादी कराने का भरोसा दिला देकर दोनों परिवार को अपने अपने-अपने घर भेज दिया। थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि दोनों को समझा बुझाकर वापस भेज दिया गया है, मामले में कोई भी लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App