: बिहार न्यूज़ टीम
पटना | थाना क्षेत्र के भलुआ गांव में महिला का शव संदिग्ध अवस्था में उसके घर से पुलिस ने बरामद किया है। इस संबंध में मृत महिला के पिता ने दो लोगों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है।
जानकारी के अनुसार भलुआ गांव निवासी धर्मपाल यादव की पत्नी कविता देवी मंगलवार दोपहर घरेलू कलह में आकर आत्महत्या कर ली। गांव वाले ने इसकी सूचना मायके वाले को दी। मायके वाले जब बिहटा थाने के कोनी टोला पहुंचे तो देखा कि कविता घर में मृत पड़ी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
इस संबंध में कविता के पिता दिनेश प्रसाद ने बताया कि पति धर्मपाल यादव व ससुर कृष्णा यादव की प्रताडऩा से तंग उनकी बेटी ने खुदकशी की है। शादी 2011 में हुई थी और दो पुत्र हैं।
थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। लिखित शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर जांच की जाएगी।
No comments:
Post a Comment