Thursday, March 18, 2021

हमला / पटना में घर में घुसकर पति-पत्नी और बेटे काे राॅड से पीटा; घसीटकर गंगा की ओर ले गए, तीनों लापता

: बिहार न्यूज़ टीम 

पटना | रॉड और हरवे-हथियार से लैस 12 से अधिक लोगों ने शुक्रवार की रात पत्थर घाट में एक घर पर हमला कर दिया। ठेला चालक सुरेश राय उर्फ भाना राय, पत्नी शीला देवी और बेटे राजू काे तबतक पीटा, जबतक कि वे गिर नहीं गए। फिर तीनाें काे घसीटते हुए गंगा की ओर ले गए। उसके बाद से तीनाें लाेग लापता हैं। 

आशंका है कि इनकी हत्या करने के बाद साक्ष्य को छुपाने की नीयत से शव को गंगा में फेंक दिया गया है। शनिवार की सुबह पुलिस ने गोताखोरों के साथ घंटों नदी में तलाशी की, लेकिन सफलता नहीं मिली।

वहीं, हमले के दाैरान बीच बचाव में आए राजू के ममेरे भाई सोनू को भी हमलावरों ने पीटा। वह रात में ही जान बचाकर मालसलामी थाने पहुंचा। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। हमले का आरोप पड़ोसी विजय राय और उसके समर्थकों पर है। 

राघोपुर निवासी अरविंद यादव के पुत्र सोनू ने बताया कि शुक्रवार की शाम ही गांव से पत्थर घाट आया था। रात में 11 बजे परिवार के सभी लोग खाना खाकर सो रहे थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने तेज आवाज में दरवाजा पीटना शुरू किया।

घर में घुसे 12 से अधिक लोग

दरवाजा खुलते ही 12 से अधिक लोग घर में घुस गए और मूलत: राघोपुर पूर्वी निवासी 30 वर्षीय राजू राय, उसके पिता सुरेश राय, मां शीला देवी को लात-घूसाें, लाठी, लोहे की रड से ताबड़तोड़ पीटना शुरू कर दिया। हमलावर तीनों को घर से घसीटते हुए गंगा की ओर ले गए। गंगा तट की ओर खून और घसीटने के निशान पुलिस को मिले हैं। एएसपी ने बताया कि तलाशी के दौरान एक युवक का शव मिला, जिसकी सोनू से पहचान कराई गई। उसने राजू का शव होने से इनकार किया।

तीन लाेग हिरासत में, हो रही पूछताछ

राजू राघोपुर में ही मवेशियाें के उपचार के लिए प्रैक्टिस करता है। उसे लोग मवेशी डाॅक्टर के रूप में जानते हैं। वह दो दिन पहले ही राघोपुर से पत्थर घाट स्थित घर आया था। राजू का परिवार कैमाशिकोह निवासी नगीना राय के मकान में किराएदार है। इसी मकान में एक और किराएदार ठेला चालक छवि राय भी परिवार के साथ रहता है। घटना के वक्त वे सभी सो रहे थे। एएसपी मनीष कुमार ने बताया कि तीनाें की तलाश की जा रही है। विजय राय के परिवार के तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

कहीं यह हत्याकांड का प्रतिशोध ताे नहीं

सुकुमारपुर में पिछले वर्ष जहांगीरपुर मुखिया के समर्थकों की हत्या हुई थी। पुलिस पूर्व की अदावत को भी कड़ी से जोड़ रही है। इसमें पांच लोगों की हत्या कर शवाें को नदी में फेंक दिया गया था। मालसलामी थाना पुलिस ने बताया कि जानकारी के अनुसार राजू का विवाद जहांगीरपुर पंचायत के मुखिया उदय राय के भाई विजय राय से पूर्व में चल रहा था।

No comments:

Post a Comment

Thursday, March 18, 2021

हमला / पटना में घर में घुसकर पति-पत्नी और बेटे काे राॅड से पीटा; घसीटकर गंगा की ओर ले गए, तीनों लापता

: बिहार न्यूज़ टीम 

पटना | रॉड और हरवे-हथियार से लैस 12 से अधिक लोगों ने शुक्रवार की रात पत्थर घाट में एक घर पर हमला कर दिया। ठेला चालक सुरेश राय उर्फ भाना राय, पत्नी शीला देवी और बेटे राजू काे तबतक पीटा, जबतक कि वे गिर नहीं गए। फिर तीनाें काे घसीटते हुए गंगा की ओर ले गए। उसके बाद से तीनाें लाेग लापता हैं। 

आशंका है कि इनकी हत्या करने के बाद साक्ष्य को छुपाने की नीयत से शव को गंगा में फेंक दिया गया है। शनिवार की सुबह पुलिस ने गोताखोरों के साथ घंटों नदी में तलाशी की, लेकिन सफलता नहीं मिली।

वहीं, हमले के दाैरान बीच बचाव में आए राजू के ममेरे भाई सोनू को भी हमलावरों ने पीटा। वह रात में ही जान बचाकर मालसलामी थाने पहुंचा। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। हमले का आरोप पड़ोसी विजय राय और उसके समर्थकों पर है। 

राघोपुर निवासी अरविंद यादव के पुत्र सोनू ने बताया कि शुक्रवार की शाम ही गांव से पत्थर घाट आया था। रात में 11 बजे परिवार के सभी लोग खाना खाकर सो रहे थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने तेज आवाज में दरवाजा पीटना शुरू किया।

घर में घुसे 12 से अधिक लोग

दरवाजा खुलते ही 12 से अधिक लोग घर में घुस गए और मूलत: राघोपुर पूर्वी निवासी 30 वर्षीय राजू राय, उसके पिता सुरेश राय, मां शीला देवी को लात-घूसाें, लाठी, लोहे की रड से ताबड़तोड़ पीटना शुरू कर दिया। हमलावर तीनों को घर से घसीटते हुए गंगा की ओर ले गए। गंगा तट की ओर खून और घसीटने के निशान पुलिस को मिले हैं। एएसपी ने बताया कि तलाशी के दौरान एक युवक का शव मिला, जिसकी सोनू से पहचान कराई गई। उसने राजू का शव होने से इनकार किया।

तीन लाेग हिरासत में, हो रही पूछताछ

राजू राघोपुर में ही मवेशियाें के उपचार के लिए प्रैक्टिस करता है। उसे लोग मवेशी डाॅक्टर के रूप में जानते हैं। वह दो दिन पहले ही राघोपुर से पत्थर घाट स्थित घर आया था। राजू का परिवार कैमाशिकोह निवासी नगीना राय के मकान में किराएदार है। इसी मकान में एक और किराएदार ठेला चालक छवि राय भी परिवार के साथ रहता है। घटना के वक्त वे सभी सो रहे थे। एएसपी मनीष कुमार ने बताया कि तीनाें की तलाश की जा रही है। विजय राय के परिवार के तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

कहीं यह हत्याकांड का प्रतिशोध ताे नहीं

सुकुमारपुर में पिछले वर्ष जहांगीरपुर मुखिया के समर्थकों की हत्या हुई थी। पुलिस पूर्व की अदावत को भी कड़ी से जोड़ रही है। इसमें पांच लोगों की हत्या कर शवाें को नदी में फेंक दिया गया था। मालसलामी थाना पुलिस ने बताया कि जानकारी के अनुसार राजू का विवाद जहांगीरपुर पंचायत के मुखिया उदय राय के भाई विजय राय से पूर्व में चल रहा था।

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App