: बिहार न्यूज़ टीम
पटना | जिले के दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के सोनियावां गांव में मंगलवार की सुबह पिता-पुत्र में ईंट बंटवारे को लेकर झगड़ा हो गया। छोटे बेटे को पीट रहे पिता का जब बड़े बेटे सुधीर ने विरोध किया तो तैश में आकर उसने बड़े बेटे को गोली मार दी। गोली युवक के सीने को छूते हुए दाएं हाथ में जा लगी।
स्थानीय लोगों ने घायल सुधीर कुमार को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। मामले में आरोपित पिता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
बताया जाता है कि अजय यादव ने पहली पत्नी की मौत के बाद दूसरी शादी कर ली थी। पहली पत्नी से सुधीर कुमार (19) व रणधीर कुमार (17) दो पुत्र हैं जो अजय की दूसरी शादी के बाद से अलग रहते हैं। मंगलवार सुबह ईंट बंटवारे को लेकर पिता अजय यादव व पुत्र सुधीर कुमार आपस में गाली-गलौज करने लगे। कुछ ही देर में बात मारपीट में बदल गई। इस दौरान छोटे पुत्र रणधीर कुमार को अकेला देख पिता ने पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। हो-हल्ला सुनकर बड़ा पुत्र सुधीर कुमार पहुंचा ही था कि आक्रोशित पिता ने उसे गोली मार दी।
बेटे के बयान पर पिता पर प्राथमिकी
पिता की पिटाई से सुधीर कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। छर्रा सुधीर के सीने को छूता हुआ दाएं हाथ में जा लगा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों जख्मी को इलाज के लिये पीएचसी में भर्ती करा दिया है, जहां दोनों की हालत खतरे के बाहर है।
थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि पिता की ओर से पुत्र को गोली मारने की बात सामने आई है। घायल पुत्र के बयान पर आरोपित पिता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
No comments:
Post a Comment