घटना को लेकर पीड़िता ने पुलिस को बताया कि तीन साल पहले उसने कुर्वा लक्ष्मीपुर थाना-सिमराहा जिला-अररिया निवासी मनीष मेहता से प्रेम विवाह किया था। लेकिन उसके पति के घर वालों को यह शादी मंजूर नहीं थी। शादी के बाद दोनों पति-पत्नी और बच्ची फारबिसगंज में किराए के मकान में रहने लगे। लेकिन ससुराल वालों ने दहेज के लालच में उसके पति को अपने पक्ष में लेकर उसकी दूसरी शादी रचाने के लिए पहली पत्नी की हत्या की साजिश रची।
गुरुवार की देर रात प्रेमी मनीष मेहता अपने ड्राइवर मामा को लेकर घर पहुंचा। वह डेढ़ साल की बेटी के साथ पत्नी को पटना कमाने और वहीं रहने की बात कहकर चार चक्के वाहन से निकला और रास्ते में गाड़ी में ही कुर्सेला थानाक्षेत्र के एनएच-31 सड़क पर गिट्टी प्लांट के समीप पत्नी आरती का गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया।
इसके बाद उसे सड़क किनारे मक्के के खेत में फेंक दिया। साथ ही डेढ़ साल की मासूम बेटी को पोठिया ओपी क्षेत्र के भंगहा गांव में सड़क किनारे अनजान व्यक्ति के घर के आगे छोड़कर पति फरार हो गया। लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था। पीड़ित महिला गर्भवती को बताया जा रहा है।
चिकित्सक के अनुसार अभी पीड़िता की स्थिति सामान्य है। दूसरी तरफ पोठिया स्टेट हाइवे-77 पर भंगहा गुदरी स्थान समीप चंदेश्वरी मंडल के घर पर मासूम बच्ची को लावारिस हालात में देख स्थानीय लोगों के बीच कौतूहल का विषय बन गया। सुबह से ही यह बात सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। मासूम बेटी की वायरल तस्वीर देखकर मां की ममता तड़प उठी। होश में आने के बाद वो एक ही बात कहती रही- कोई मुझे मेरी बेटी ला दो।
इस मामले पर पोठिया ओपी प्रभारी डॉ. सुनील कुमार राय और कुरसेला थानाध्यक्ष तथा चाइल्ड लाइन के प्रयास से मासूम बच्ची को मां के सुपुर्द कर दिया गया। वहीं दूसरी तरफ कुरसेला थाना पुलिस मामले की छानबीन कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
No comments:
Post a Comment