कटिहार | जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र के बौलिया गांव में एक विवाहिता और युवक अपने घर में फांसी के फंदे पर लटके हुए मिले। दोनों के शव बंद कमरे से बरामद किए गए हैं। घटना को लोग प्रेस प्रसंग से जोड़कर देख रहे हैं। मृतक महिला अपने मायके में रहती थी और उसका डेढ़ साल का एक बेटा भी है। महिला का पति दिल्ली की एक फैक्ट्री में काम करता है।
मृतक महिला की पड़ोसन का कहना है कि दोनों में देर शाम को जमकर विवाद हुआ था। मौके पर पहुंची पुलिस और सरपंच का कहना है कि दोनों पड़ोसियों ने प्रेम प्रसंग में एक साथ जान दी है। मौत की वजह जानने के लिए पुलिस मामले की जांच करेगी।
मामले को लेकर मनिहारी थाना इंस्पेक्टर रंजन कुमार सिंह ने कहा कि हो सकता है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग होने की बात बताई जा रही है। उनका कहना है कि जांच के बाद ही मामले की असल वजह बता पाएंगे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं सरपंच का कहना है कि प्रथम दृष्ट्या प्रेम प्रसंग में फांसी लगाने का लग रहा है।
No comments:
Post a Comment