Monday, July 9, 2018

लालू प्रसाद मुंबई स्थित एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट अस्पताल में फिस्टुला (भंगदर) का ऑपरेशन कराने के बाद पटना लौटे



By: बिहार न्यूज़ टीम 

राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद मुंबई स्थित एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट अस्पताल में फिस्टुला (भंगदर) का ऑपरेशन कराने के बाद रविवार की दोपहर पटना लौटे। चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता श्री प्रसाद के साथ पटना एयरपोर्ट पर पहुंचने वालों में उनकी बड़ी पुत्री सांसद डॉ. मीसा भारती और विधायक भोला यादव थे। .

एयरपोर्ट के बाहर लालू प्रसाद को व्हील चेयर पर बाहर लाया गया। श्री प्रसाद ने हाथ जोड़कर स्वागत के लिए वहां पहुंचे लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और बिना किसी से कुछ बोले सीधे अपने वाहन पर सवार हो गए। विधायक भोला यादव ने बताया कि फिस्टुला के ऑपरेशन के बाद चिकित्सकों ने लालू प्रसाद को चार सप्ताह तक नियमित ड्रेसिंग कराने और मधुमेह को नियंत्रित रखने को कहा है। चिकित्सकों की सलाह पर वे यह काम घर पर रहकर नियमित खानपान एवं दवा के सेवन के सहारे भी कर सकते हैं। आवश्यकता पड़ने पर उन्हें बीच में भी मुंबई जाना पड़ सकता है। 

स्वास्थ्य की जांच व इलाज के आधार पर जमानत पर चल रहे लालू प्रसाद के कोर्ट केस मामले में पुन: जमानत अवधि में विस्तार को लेकर सक्षम न्यायालय के समक्ष अनुरोध किए जाने को लेकर भोला यादव ने कोई टिप्पणी नहीं की। कहा कि इस संबंध में श्री प्रसाद के अधिवक्ता उचित निर्णय लेंगे। .

पटना एयरपोर्ट पर फूलों का गुलदस्ता लेकर उनका स्वागत करने पहुंचने वालों में प्रदेश राजद अध्यक्ष डॉ. रामचंद्र पूर्वे, प्रधान महासचिव आलोक मेहता, महासचिव नंद किशोर यादव, बल्ली यादव, ई. अशोक यादव, निरंजन चंद्रवंशी, निराला यादव, भाई अरुण कुमार, उपेंद्र चंद्रवंशी, सरदार रंजीत सिंह आदि थे।

No comments:

Post a Comment

Monday, July 9, 2018

लालू प्रसाद मुंबई स्थित एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट अस्पताल में फिस्टुला (भंगदर) का ऑपरेशन कराने के बाद पटना लौटे



By: बिहार न्यूज़ टीम 

राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद मुंबई स्थित एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट अस्पताल में फिस्टुला (भंगदर) का ऑपरेशन कराने के बाद रविवार की दोपहर पटना लौटे। चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता श्री प्रसाद के साथ पटना एयरपोर्ट पर पहुंचने वालों में उनकी बड़ी पुत्री सांसद डॉ. मीसा भारती और विधायक भोला यादव थे। .

एयरपोर्ट के बाहर लालू प्रसाद को व्हील चेयर पर बाहर लाया गया। श्री प्रसाद ने हाथ जोड़कर स्वागत के लिए वहां पहुंचे लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और बिना किसी से कुछ बोले सीधे अपने वाहन पर सवार हो गए। विधायक भोला यादव ने बताया कि फिस्टुला के ऑपरेशन के बाद चिकित्सकों ने लालू प्रसाद को चार सप्ताह तक नियमित ड्रेसिंग कराने और मधुमेह को नियंत्रित रखने को कहा है। चिकित्सकों की सलाह पर वे यह काम घर पर रहकर नियमित खानपान एवं दवा के सेवन के सहारे भी कर सकते हैं। आवश्यकता पड़ने पर उन्हें बीच में भी मुंबई जाना पड़ सकता है। 

स्वास्थ्य की जांच व इलाज के आधार पर जमानत पर चल रहे लालू प्रसाद के कोर्ट केस मामले में पुन: जमानत अवधि में विस्तार को लेकर सक्षम न्यायालय के समक्ष अनुरोध किए जाने को लेकर भोला यादव ने कोई टिप्पणी नहीं की। कहा कि इस संबंध में श्री प्रसाद के अधिवक्ता उचित निर्णय लेंगे। .

पटना एयरपोर्ट पर फूलों का गुलदस्ता लेकर उनका स्वागत करने पहुंचने वालों में प्रदेश राजद अध्यक्ष डॉ. रामचंद्र पूर्वे, प्रधान महासचिव आलोक मेहता, महासचिव नंद किशोर यादव, बल्ली यादव, ई. अशोक यादव, निरंजन चंद्रवंशी, निराला यादव, भाई अरुण कुमार, उपेंद्र चंद्रवंशी, सरदार रंजीत सिंह आदि थे।

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App