Tuesday, July 17, 2018

80 बच्चों को मारने की थी साजिश, पढ़िये सनसनी खेज खबर


By: बिहार न्यूज़ टीम 

पूर्णिया| बायसी के मदीना मार्केट स्थित पॉपुलर एकेडमी के हॉस्टल में रह रहे 80 बच्चों को मारने की साजिश रची गयी थी। सोमवार को जांच के लिए हॉस्टल पहुंची पुलिस को चूहे मारने वाली दवा का एक खाली पैकेट व कीटनाशक का एक पैकेट हॉस्टल से मिला। रविवार को यहां दोपहर के खाने में चूहा मारने वाली दवा मिलाने के कारण 80 बच्चे बीमार हो गए थे।

स्कूल के निदेशक वली अशगर के आवेदन पर बायसी थाना में चौथी कक्षा के एक छात्र (11 वर्ष) एवं एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बच्चे को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पर्यवेक्षण गृह भेज दिया गया है। उसने कबूल किया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने मिठाई और पैसे का लोभ देकर यह काम करवाया।

एसडीओ सावन कुमार और एसडीपीओ मनोज राम ने पॉपुलर एकेडमी के निदेशक के निवास पर दवा डालने वाले छात्र से लंबी पूछताछ की। इसके बाद छात्र को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय ले आया गया। यहां एसडीपीओ ने बताया कि बच्चे को पर्यवेक्षक गृह भेजा जा रहा है। बरामद दवा पैकेट की जांच की जा रही है।

एसडीपीओ ने कहा, छात्र से पूछताछ में पता चला है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसे मिठाई और पैसा देने का लोभ देकर यह कृत्य करवाया गया। मामले की जांच की जा रही है, जो भी दोषी पाया जायेगा उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसडीओ सावन कुमार ने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र के सभी स्कूलों की जांच की जायेगी। बिना रजिस्ट्रेशन वाले स्कूलों को बंद किया जाएगा। विद्यालय की सुरक्षा की भी जांच की जाएगी।

बच्चे स्वस्थ, परिजनों को सौंपे गये

इधर, सोमवार सुबह बायसी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी भगवान झा सदर अस्पताल पूर्णिया में बच्चों से मिले एवं उसके बाद डॉक्टर से मिले। डॉक्टर ने बच्चों को स्वस्थ बताया। इसके बाद छह एंबुलेंस में 64 बच्चों को झा के नेतृत्व में बायसी मध्य विद्यालय लाया गया। बाद में बच्चे एवं अभिभावक का फोटोग्राफी कराकर परिजन को सौंपा गया।

No comments:

Post a Comment

Tuesday, July 17, 2018

80 बच्चों को मारने की थी साजिश, पढ़िये सनसनी खेज खबर


By: बिहार न्यूज़ टीम 

पूर्णिया| बायसी के मदीना मार्केट स्थित पॉपुलर एकेडमी के हॉस्टल में रह रहे 80 बच्चों को मारने की साजिश रची गयी थी। सोमवार को जांच के लिए हॉस्टल पहुंची पुलिस को चूहे मारने वाली दवा का एक खाली पैकेट व कीटनाशक का एक पैकेट हॉस्टल से मिला। रविवार को यहां दोपहर के खाने में चूहा मारने वाली दवा मिलाने के कारण 80 बच्चे बीमार हो गए थे।

स्कूल के निदेशक वली अशगर के आवेदन पर बायसी थाना में चौथी कक्षा के एक छात्र (11 वर्ष) एवं एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बच्चे को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पर्यवेक्षण गृह भेज दिया गया है। उसने कबूल किया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने मिठाई और पैसे का लोभ देकर यह काम करवाया।

एसडीओ सावन कुमार और एसडीपीओ मनोज राम ने पॉपुलर एकेडमी के निदेशक के निवास पर दवा डालने वाले छात्र से लंबी पूछताछ की। इसके बाद छात्र को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय ले आया गया। यहां एसडीपीओ ने बताया कि बच्चे को पर्यवेक्षक गृह भेजा जा रहा है। बरामद दवा पैकेट की जांच की जा रही है।

एसडीपीओ ने कहा, छात्र से पूछताछ में पता चला है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसे मिठाई और पैसा देने का लोभ देकर यह कृत्य करवाया गया। मामले की जांच की जा रही है, जो भी दोषी पाया जायेगा उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसडीओ सावन कुमार ने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र के सभी स्कूलों की जांच की जायेगी। बिना रजिस्ट्रेशन वाले स्कूलों को बंद किया जाएगा। विद्यालय की सुरक्षा की भी जांच की जाएगी।

बच्चे स्वस्थ, परिजनों को सौंपे गये

इधर, सोमवार सुबह बायसी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी भगवान झा सदर अस्पताल पूर्णिया में बच्चों से मिले एवं उसके बाद डॉक्टर से मिले। डॉक्टर ने बच्चों को स्वस्थ बताया। इसके बाद छह एंबुलेंस में 64 बच्चों को झा के नेतृत्व में बायसी मध्य विद्यालय लाया गया। बाद में बच्चे एवं अभिभावक का फोटोग्राफी कराकर परिजन को सौंपा गया।

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App