Saturday, July 28, 2018

पटना के बालू व्यवसायी अमरजीत तिवारी की जहानाबाद में गोली मारकर हत्या


By: बिहार न्यूज़ टीम 

जहानाबाद| नगर थाना क्षेत्र के आदर्श नगर मोहल्ले में शुक्रवार की देर रात करीब सावा दस बजे हथियारबंद अपराधियों ने बालू व्यवसायी अमरजीत तिवारी (35 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए। हत्या के पीछे के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है। .

मिली जानकारी के अनुसार अमरजीत तिवारी मसौढ़ी थाना क्षेत्र के बलियारी गांव का रहने वाला था। वर्तमान में वह आदर्श नगर मोहल्ले में किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रहता था। शुक्रवार की देर रात वह बाजार से पैदल अपने घर जा रहा था। इसी दौरान नदी किनारे भट्ठा के समीप पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसे गोली मार दी। मृतक के शरीर पर गोली के तीन जख्म है। लगातार फायरिंग की आवाज सुनाई देने पर मोहल्ले के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव और नगर थाना अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार शाही दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर लाश को अपने कब्जे में लिया। .

पुलिस शव को उठा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची है। फिलहाल परिवार के लोग कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं। सदर अस्पताल में मृतक के परिजन दहाड़ मारकर रोते रहे। इधर पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए अपराधियों की सुराग ढूंढने में जुट गई है। .

घटना के बाद दहशत में लोग: 

बालू व्यवसायी की हत्या के बाद आदर्श नगर मोहल्ले के लोग दहशत में हैं। कई लोगों ने बताया कि पुलिस की सुस्ती का नतीजा है यह घटना। लोगों ने कहा कि अगर पुलिस रात में गश्ती करती तो शायद बालू व्यवसायी की हत्या नहीं होती।

No comments:

Post a Comment

Saturday, July 28, 2018

पटना के बालू व्यवसायी अमरजीत तिवारी की जहानाबाद में गोली मारकर हत्या


By: बिहार न्यूज़ टीम 

जहानाबाद| नगर थाना क्षेत्र के आदर्श नगर मोहल्ले में शुक्रवार की देर रात करीब सावा दस बजे हथियारबंद अपराधियों ने बालू व्यवसायी अमरजीत तिवारी (35 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए। हत्या के पीछे के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है। .

मिली जानकारी के अनुसार अमरजीत तिवारी मसौढ़ी थाना क्षेत्र के बलियारी गांव का रहने वाला था। वर्तमान में वह आदर्श नगर मोहल्ले में किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रहता था। शुक्रवार की देर रात वह बाजार से पैदल अपने घर जा रहा था। इसी दौरान नदी किनारे भट्ठा के समीप पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसे गोली मार दी। मृतक के शरीर पर गोली के तीन जख्म है। लगातार फायरिंग की आवाज सुनाई देने पर मोहल्ले के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव और नगर थाना अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार शाही दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर लाश को अपने कब्जे में लिया। .

पुलिस शव को उठा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची है। फिलहाल परिवार के लोग कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं। सदर अस्पताल में मृतक के परिजन दहाड़ मारकर रोते रहे। इधर पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए अपराधियों की सुराग ढूंढने में जुट गई है। .

घटना के बाद दहशत में लोग: 

बालू व्यवसायी की हत्या के बाद आदर्श नगर मोहल्ले के लोग दहशत में हैं। कई लोगों ने बताया कि पुलिस की सुस्ती का नतीजा है यह घटना। लोगों ने कहा कि अगर पुलिस रात में गश्ती करती तो शायद बालू व्यवसायी की हत्या नहीं होती।

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App