Tuesday, July 10, 2018

मुजफ्फरपुर में डॉक्टर दम्पत्ति पर हमला कर एक करोड़ की डकैती


By: बिहार न्यूज़ टीम 

मुजफ्फरपुर| कांटी के नरसंडा (सरमसपुर) गांव स्थित डॉ. रणधीर कुमार के घर रविवार रात भीषण डकैती हुई। रात करीब सवा बजे 8 से 10 की संख्या में आए अपराधियों ने घर से 45 लाख नकदी, 26 लाख की कार, हीरे-सोने के जेवर, लाइसेंसी लोडेड पिस्टल सहित करीब एक करोड़ रुपये की संपत्ति लूट ली। अपराधियों ने डॉक्टर दंपती, उनकी बेटी, रसोइया व अन्य को गन प्वाइंट पर बंधक बना वारदात को अंजाम दिया। 

इस दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने डॉक्टर, उनकी पत्नी डॉ. शुभेच्छा शाह व बेटी के साथ हाथपाई भी की। डॉक्टर पर हमला कर उनके शरीर को करीब आधा दर्जन जगह पर चाकू से गोद डाला। इस दौरान उनकी पत्नी व बेटी को भी चोटे आयीं । डॉक्टर का घर व क्लीनिक कांटी थाने से महज पांच किमी दूर नरसंडा (सरमसपुर) गांव में एनएच-28 किनारे है।

अपराधियों ने घर के पीछे का दरवाज तोड़ अंदर प्रवेश किया। इस दौरान डॉक्टर की उनसे हाथापाई भी हुई। संख्या अधिक होने के कारण अपराधियों ने तुरंत घर के सभी सदस्यों को दबोच गन प्वाइंट पर बंधक बना लिया। इसके बाद घर में लगे सीसीटीवी के हार्डडिस्क को क्षतिग्रस्त किया और डॉक्टर दंपती से चाबी मांग आलमीरा के लॉकट से रुपये समेट लिए। साथ ही घर में तोड़फोड़ भी की। विरोध करने पर चाकू से गोद कर डॉक्टर को जख्मी कर दिया। 

प्रॉपर्टी खरीदने के लिए घर में रखे थे 45 लाख रुपये

डॉ. रणधीर कुमार के घर में 45 लाख रुपये होने की जानकारी से पुलिस चौंक गई। एसएसपी, डीएसपी पश्चिमी और कांटी थानेदार ने बारी-बारी से इस संबंध में डॉक्टर की पत्नी से जानकारी ली। उन्होंने पुलिस को बताया कि कांटी इलाके में ही एक प्रॉपर्टी खरीदनी थी। प्रॉपर्टी बेचने वाले को नकद राशि की जरूरत थी। इस कारण घर में 45 लाख रुपये रखे थे। बताया कि प्रॉपर्टी बेचने वाला भी कांटी इलाके का ही है। साथ ही यह भी बताया कि वारदात के दौरान अपराधी उनसे घर में रखे दो करोड़ रुपये की मांग कर रहे थे।

सूत्रों की माने तो प्रॉपर्टी की डिलिंग हो चुकी थी। दो से तीन दिनों में पेमेंट करना था। इसकी जानकारी डिलिंग में शामिल लोगों के अलावा कुछ अन्य को थी। यही नहीं, वारदात में शामिल अपराधियों को घर के कोने-कोने की जानकारी थी। वे जानते थे कि किस लॉकर में रुपये व किसमें जेवर रखे हुए हैं। चर्चा यह भी रही कि कुछ माह पहले अपराधियों ने डॉ. रणधीर से दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांग थी। लेकिन, इसकी शिकायत कहीं दर्ज नहीं कराई गई थी। बताया जाता है कि अपराधी डॉक्टर के अस्पताल के सभी कर्मचारियों को नाम से पुकार रहे थे। साथ ही उन्हें खोज भी रहे थे। इससे पुलिस को आशंका है कि इस पूरे प्रकरण में डॉक्टर से जुड़े किसी व्यक्ति ने लाइनर की भूमिका निभाई है। पुलिस ने अस्पताल के कर्मचारियों की भी जानकारी ली। साथ ही इसकी जांच वैज्ञानिक तरीके से शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment

Tuesday, July 10, 2018

मुजफ्फरपुर में डॉक्टर दम्पत्ति पर हमला कर एक करोड़ की डकैती


By: बिहार न्यूज़ टीम 

मुजफ्फरपुर| कांटी के नरसंडा (सरमसपुर) गांव स्थित डॉ. रणधीर कुमार के घर रविवार रात भीषण डकैती हुई। रात करीब सवा बजे 8 से 10 की संख्या में आए अपराधियों ने घर से 45 लाख नकदी, 26 लाख की कार, हीरे-सोने के जेवर, लाइसेंसी लोडेड पिस्टल सहित करीब एक करोड़ रुपये की संपत्ति लूट ली। अपराधियों ने डॉक्टर दंपती, उनकी बेटी, रसोइया व अन्य को गन प्वाइंट पर बंधक बना वारदात को अंजाम दिया। 

इस दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने डॉक्टर, उनकी पत्नी डॉ. शुभेच्छा शाह व बेटी के साथ हाथपाई भी की। डॉक्टर पर हमला कर उनके शरीर को करीब आधा दर्जन जगह पर चाकू से गोद डाला। इस दौरान उनकी पत्नी व बेटी को भी चोटे आयीं । डॉक्टर का घर व क्लीनिक कांटी थाने से महज पांच किमी दूर नरसंडा (सरमसपुर) गांव में एनएच-28 किनारे है।

अपराधियों ने घर के पीछे का दरवाज तोड़ अंदर प्रवेश किया। इस दौरान डॉक्टर की उनसे हाथापाई भी हुई। संख्या अधिक होने के कारण अपराधियों ने तुरंत घर के सभी सदस्यों को दबोच गन प्वाइंट पर बंधक बना लिया। इसके बाद घर में लगे सीसीटीवी के हार्डडिस्क को क्षतिग्रस्त किया और डॉक्टर दंपती से चाबी मांग आलमीरा के लॉकट से रुपये समेट लिए। साथ ही घर में तोड़फोड़ भी की। विरोध करने पर चाकू से गोद कर डॉक्टर को जख्मी कर दिया। 

प्रॉपर्टी खरीदने के लिए घर में रखे थे 45 लाख रुपये

डॉ. रणधीर कुमार के घर में 45 लाख रुपये होने की जानकारी से पुलिस चौंक गई। एसएसपी, डीएसपी पश्चिमी और कांटी थानेदार ने बारी-बारी से इस संबंध में डॉक्टर की पत्नी से जानकारी ली। उन्होंने पुलिस को बताया कि कांटी इलाके में ही एक प्रॉपर्टी खरीदनी थी। प्रॉपर्टी बेचने वाले को नकद राशि की जरूरत थी। इस कारण घर में 45 लाख रुपये रखे थे। बताया कि प्रॉपर्टी बेचने वाला भी कांटी इलाके का ही है। साथ ही यह भी बताया कि वारदात के दौरान अपराधी उनसे घर में रखे दो करोड़ रुपये की मांग कर रहे थे।

सूत्रों की माने तो प्रॉपर्टी की डिलिंग हो चुकी थी। दो से तीन दिनों में पेमेंट करना था। इसकी जानकारी डिलिंग में शामिल लोगों के अलावा कुछ अन्य को थी। यही नहीं, वारदात में शामिल अपराधियों को घर के कोने-कोने की जानकारी थी। वे जानते थे कि किस लॉकर में रुपये व किसमें जेवर रखे हुए हैं। चर्चा यह भी रही कि कुछ माह पहले अपराधियों ने डॉ. रणधीर से दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांग थी। लेकिन, इसकी शिकायत कहीं दर्ज नहीं कराई गई थी। बताया जाता है कि अपराधी डॉक्टर के अस्पताल के सभी कर्मचारियों को नाम से पुकार रहे थे। साथ ही उन्हें खोज भी रहे थे। इससे पुलिस को आशंका है कि इस पूरे प्रकरण में डॉक्टर से जुड़े किसी व्यक्ति ने लाइनर की भूमिका निभाई है। पुलिस ने अस्पताल के कर्मचारियों की भी जानकारी ली। साथ ही इसकी जांच वैज्ञानिक तरीके से शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App