Thursday, August 23, 2018

बिहार की शिक्षा व्यवस्था: 130 स्कूलों में से 27 में नहीं खरीदी गई साइकिल 75% बच्चे स्कूल नहीं आते, टीचर भी गैरहाजिर


: बिहार न्यूज़ टीम 

मुख्यमंत्री के आदेश पर जांच में पकड़ी गई गड़बड़ी, हो रही कार्रवाई 

पटना | मुख्यमंत्री साइकिल योजना के क्रियान्वयन पर बड़ा सवाल उठा है। नामांकित बच्चों में 75% स्कूल नहीं आते। 130 स्कूलों में निरीक्षण में पाया गया कि 27 स्कूलों के बच्चों ने साइकिल की खरीद नहीं की है। 1.04 लाख में 25.10 हजार छात्र-छात्राएं ही स्कूल आए। इस योजना की राशि खर्च होने के बाद भी साइकिल खरीद नहीं होने के मामले में संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछा गया है। 

शिक्षा विभाग ने दोषियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। यह निरीक्षण मुख्यमंत्री के आदेश पर हुआ। उन्होंने शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव को स्कूलों के निरीक्षण को कहा था। वर्ष 2017-18 के लिए इन स्कूलों के नौंवी के सभी छात्र-छात्राओं को साइकिल के लिए 2500 रुपए दिए गए हैं। वर्ष 2018-19 में अब प्रति छात्र-छात्रा 3 हजार रुपए दिया जाएगा। 

बगैर सूचना दिए गायब शिक्षकों का वेतन रोका 

निरीक्षण वाले स्कूलों में पदस्थापित शिक्षकों की संख्या 1731 है। 1524 शिक्षक ही जांच में उपस्थित मिले, 207 गायब थे। 51 शिक्षक सूचना दिए बिना अनुपस्थित मिले। ऐसे शिक्षकों का वेतन रोकने का आदेश दिया गया है। मालूम हो, 16 अगस्त को दरभंगा को छोड़ 37 जिलों में 130 स्कूलों का निरीक्षण किया गया था। 

No comments:

Post a Comment

Thursday, August 23, 2018

बिहार की शिक्षा व्यवस्था: 130 स्कूलों में से 27 में नहीं खरीदी गई साइकिल 75% बच्चे स्कूल नहीं आते, टीचर भी गैरहाजिर


: बिहार न्यूज़ टीम 

मुख्यमंत्री के आदेश पर जांच में पकड़ी गई गड़बड़ी, हो रही कार्रवाई 

पटना | मुख्यमंत्री साइकिल योजना के क्रियान्वयन पर बड़ा सवाल उठा है। नामांकित बच्चों में 75% स्कूल नहीं आते। 130 स्कूलों में निरीक्षण में पाया गया कि 27 स्कूलों के बच्चों ने साइकिल की खरीद नहीं की है। 1.04 लाख में 25.10 हजार छात्र-छात्राएं ही स्कूल आए। इस योजना की राशि खर्च होने के बाद भी साइकिल खरीद नहीं होने के मामले में संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछा गया है। 

शिक्षा विभाग ने दोषियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। यह निरीक्षण मुख्यमंत्री के आदेश पर हुआ। उन्होंने शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव को स्कूलों के निरीक्षण को कहा था। वर्ष 2017-18 के लिए इन स्कूलों के नौंवी के सभी छात्र-छात्राओं को साइकिल के लिए 2500 रुपए दिए गए हैं। वर्ष 2018-19 में अब प्रति छात्र-छात्रा 3 हजार रुपए दिया जाएगा। 

बगैर सूचना दिए गायब शिक्षकों का वेतन रोका 

निरीक्षण वाले स्कूलों में पदस्थापित शिक्षकों की संख्या 1731 है। 1524 शिक्षक ही जांच में उपस्थित मिले, 207 गायब थे। 51 शिक्षक सूचना दिए बिना अनुपस्थित मिले। ऐसे शिक्षकों का वेतन रोकने का आदेश दिया गया है। मालूम हो, 16 अगस्त को दरभंगा को छोड़ 37 जिलों में 130 स्कूलों का निरीक्षण किया गया था। 

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App