: बिहार न्यूज़ टीम
भोजपुर| बिहिया में छात्र की हत्या व उपद्रव के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में आरा रेल थानाध्यक्ष व बिहिया के थानेदार सहित 8 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया। इसमें रेल थाने के एक एसआई व हवलदार भी शामिल हैं। सस्पेंड पुलिसकर्मियों पर लापरवाही का आरोप है। एसपी ने इसकी पुष्टि की है। एसपी ने बताया कि घटना के बावजूद इन अफसरों द्वारा वरीय अधिकारियों को सूचना नहीं दी गयी। मामले को शांत कराने का प्रयास नहीं किया गया जिससे लोगों का गुस्सा भड़क उठा। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए बिहिया थानाध्यक्ष कुंवर गुप्ता, आरा रेल थानाध्यक्ष अशोक सिंह सहित 8 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया। फिलहाल दारोगा धनंजय कुमार को बिहिया थाने का इंचार्ज बनाया गया है।
छात्र का शव मिलने के बाद बरती गयी लापरवाही को लेकर बिहिया थानाध्यक्ष, रेल थानाध्यक्ष समेत आठ पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रित है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हत्या के कारणों की जांच की जा रही है। -अवकाश कुमार, एसपी भोजपुर.
15 गिरफ्तार , 360 पर प्राथमिकी दर्ज , वीडियो फुटेज के आधार पर होगी कार्यवाई – आईजी
इधर घटनास्थल पर पहुंचे जिले डीएम संजीव कुमार, जोनल आईजी एनएच खां और एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि पूरे घटनाक्रम का वीडियो फुटेज है जिला प्रशासन के पास , वीडियो के आधार पर कार्यवाई की जाएगी। पुलिस ने फिलहाल 15 लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया है बाकी लोगो के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
जोनल आईजी एनएच खां खुद इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। जोनल आईजी ने कहा कि सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके अलावा जिन लोगों ने पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है उसपर भी कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment