Saturday, September 1, 2018

सीमेंट लदे ट्रक ने दो को रौंदा, मौत से गुस्साए लोगों ने पुलिस को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जीप-बाइक फूंकी, चार घंटे जाम


: बिहार न्यूज़ टीम 

पूर्णिया | सीमेंट लदे ट्रक ने शुक्रवार की सुबह दो लोगों को रौंद डाला। दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौत से गुस्साए लोगों ने जमकर बवाल काटा। उन्होंने सुबह 9 बजे से दोपहर एक बजे तक सड़क को जाम कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही लोग उग्र हो गए और नारेबाजी करने लगे। गुस्साए लोगों ने पुलिस को खदेड़ कर जीप में आग लगा दी। 

लोगों को उग्र होते देख मौके पर पहुंचे सदर थाना के दो एएसआई को भी उपद्रवियों ने नहीं बख्शा और उनकी एक बाइक को आग के हवाले कर दिया। गुस्साए लोगों ने आधा दर्जन पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। हादसा कटिहार मोड़ स्थित रेलवे ओवरब्रिज के पास हुआ। मरने वालों की पहचान पश्चिम बंगाल के मालदा जिला के लतासी हरिशचंद्रपुर निवासी अब्दुर्रहमान (45 वर्ष) और पूर्णिया के फसिया थाना निवासी मो. आजम (35) के रूप में हुई है। गुस्साए लोगों के हमले में एएसआई दयानंद पैक का बायां हाथ टूट गया, वहीं सिपाही रामदेव यादव का सिर फट गया। दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

यहीं नहीं, उपद्रवियों ने एक लोकल चैनल के पत्रकार की पिटाई कर कैमरा तोड़ दिया। ट्रक अोवरब्रिज से सीमेंट लोडकर जा रहा था। इस दौरान उसने एक साइकिल सवार को ठोकर मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। उसके बाद भागने के क्रम में ट्रक चालक ने एक ऑटो में टक्कर मार दिया। जिससे एक यात्री की मौत हो गई। 

पूर्णिया में सदर थाने की गाड़ी को गुस्साए लोगों ने आग लगा दी, पुलिस बल के साथ पहुंचे एसपी और एसडीपीओ 

घटना के विरोध में सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। इस दौरान गुस्साए लोगों ने गुलाबबाग पूर्णिया मार्ग को चार घंटे के लिए जाम कर दिया। जिसके बाद एसपी विशाल शर्मा ने एसडीपीओ कृष्ण कुमार राय, एक दर्जन से अधिक थानाध्यक्ष, वज्र वाहन समेत 300 पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर उपद्रवियों को खदेड़ा। पुलिस ने इस दौरान दो दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया।

No comments:

Post a Comment

Saturday, September 1, 2018

सीमेंट लदे ट्रक ने दो को रौंदा, मौत से गुस्साए लोगों ने पुलिस को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जीप-बाइक फूंकी, चार घंटे जाम


: बिहार न्यूज़ टीम 

पूर्णिया | सीमेंट लदे ट्रक ने शुक्रवार की सुबह दो लोगों को रौंद डाला। दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौत से गुस्साए लोगों ने जमकर बवाल काटा। उन्होंने सुबह 9 बजे से दोपहर एक बजे तक सड़क को जाम कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही लोग उग्र हो गए और नारेबाजी करने लगे। गुस्साए लोगों ने पुलिस को खदेड़ कर जीप में आग लगा दी। 

लोगों को उग्र होते देख मौके पर पहुंचे सदर थाना के दो एएसआई को भी उपद्रवियों ने नहीं बख्शा और उनकी एक बाइक को आग के हवाले कर दिया। गुस्साए लोगों ने आधा दर्जन पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। हादसा कटिहार मोड़ स्थित रेलवे ओवरब्रिज के पास हुआ। मरने वालों की पहचान पश्चिम बंगाल के मालदा जिला के लतासी हरिशचंद्रपुर निवासी अब्दुर्रहमान (45 वर्ष) और पूर्णिया के फसिया थाना निवासी मो. आजम (35) के रूप में हुई है। गुस्साए लोगों के हमले में एएसआई दयानंद पैक का बायां हाथ टूट गया, वहीं सिपाही रामदेव यादव का सिर फट गया। दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

यहीं नहीं, उपद्रवियों ने एक लोकल चैनल के पत्रकार की पिटाई कर कैमरा तोड़ दिया। ट्रक अोवरब्रिज से सीमेंट लोडकर जा रहा था। इस दौरान उसने एक साइकिल सवार को ठोकर मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। उसके बाद भागने के क्रम में ट्रक चालक ने एक ऑटो में टक्कर मार दिया। जिससे एक यात्री की मौत हो गई। 

पूर्णिया में सदर थाने की गाड़ी को गुस्साए लोगों ने आग लगा दी, पुलिस बल के साथ पहुंचे एसपी और एसडीपीओ 

घटना के विरोध में सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। इस दौरान गुस्साए लोगों ने गुलाबबाग पूर्णिया मार्ग को चार घंटे के लिए जाम कर दिया। जिसके बाद एसपी विशाल शर्मा ने एसडीपीओ कृष्ण कुमार राय, एक दर्जन से अधिक थानाध्यक्ष, वज्र वाहन समेत 300 पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर उपद्रवियों को खदेड़ा। पुलिस ने इस दौरान दो दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया।

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App