: बिहार न्यूज़ टीम
पटना: राजधानी में अपराधियों के बेखौफ मंसूबे इस कदर बढ़ गये है कि दिनदहाड़े पटना के फुलवारीशरीफ के टमटम पड़ाव खलीलपुरा मोड़ पर बाइक सवार युवक को बदमाशों ने चाकुओं से गोद कर मार डाला. शहर के अतिव्यस्ततम इलाके में भीड़-भाड़ के बावजूद बेखौफ बदमाश ने युवक पर मामूली विवाद में चाकुओं के ताबड़तोड़ वार कर हत्त्या कर दी और आराम से फरार हो गये. इस वारदात को अपनी आंखों देखने वाले दर्जनों लोगों के रोंगटे खड़े हो गये. सरे आम दिन दहाड़े हत्त्याकांड ने फुलवारी शरीफ पुलिस के हनक की भी पोल खोल दिया.
घटना फुलवारी शरीफ डीएसपी कार्यालय से चंद कदम दूर घटी. टमटम पड़ाव पर दिनदहाड़े हत्त्या से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों के पहुंचने से पहले काफी देर तक खून से लथपथ तड़पते युवक को किसी ने अस्पताल पहुंचाने में मदद नहीं की और जब तक पुलिस उसे अस्पताल ले गयीं उसकी मौत हो चुकी थी.
मृतक की शिनाख्त गोलू यादव उम्र 25 वर्ष पिता ललित यादव निवासी यूपी के बलिया के बड़री उसरा थाना नगरा के रूप में हुई. मृतक अपने साला भूपेंद्र यादव के साथ बिड़ला कॉलोनी में लाल बाबू यादव के मकान में बतौर किरायेदार रहता था. बिड़ला कॉलोनी में ही दोनों साला बहनोई स्टेनलेस स्टील की दुकान चलाते थे.
जब गोलू चाकू लगने से घायल हो गया तो किसी ने उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाने की जहमत नहीं उठाई। लोग तमाशबीन बने रहे। सुबह के समय टमटम पड़ाव के आसपास के इलाके में चहल-पहल रहती है। लोग खून में लथपथ गोलू को देखते रहे। करीब आधे घंटे तक गोलू सड़क पर कराहता रहा। अंत में तड़प रहे गोलू पर एक दुकानदार को दया आ गई। उसने ठेले पर लादकर गोलू को पीएचसी पहुंचाया। लोगों का कहना था कि अगर गोलू को समय पर अस्पताल पहुंचा दिया जाता तो उसकी जान बच सकती थी।
घटना के बाद पुलिस ने आसपास की दुकानों में सीसीटीवी कैमरा से फुटेज देखी। करीब छह घंटे बाद आरोपित सन्नी पासवान को खलीलपुरा से दबोच लिया गया। उसके पास से हत्या में इस्तेमाल होनेवाला चाकू भी बरामद किया गया है। सन्नी पासवान बिरला कॉलोनी का ही रहनेवाला है। इधर, पुलिस ने ये भी बताया कि छोटे पासवान का बेटा सन्नी पूर्व में भी जेल जा चुका है।
बाइक से धक्का लगने पर पैदल चल रहे सन्नी ने गोलू को चाकू घोंप दिया। शरीर से काफी खून निकलने से उसकी मौत हो गई। आरोपी सन्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से खून लगा चाकू बरामद हुआ है। स्पीडी ट्राइल चलाकर आरोपी को सजा दिलाई जाएगी। - रवींद्र कुमार* सिटी एसपी (पश्चिमी).
No comments:
Post a Comment