By: बिहार न्यूज़ टीम
विभाग ने पटना, गया और मुजफ्फरपुर सहित छह जिलों में की कार्रवाई, 50 लाख रुपए मूल्य का सामान जब्त,
पटना | वाणिज्यकर विभाग ने बुधवार को राज्य के छह जिलों में पान मसाला कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की। कुल आठ कारोबारियों के यहां छापा मारा गया। पटना व गया में दो-दो और मुजफ्फरपुर, सुपौल, कटिहार एवं पूर्णिया में एक-एक कारोबारी के यहां छापेमारी की गयी। अब तक की जांच में दो करोड़ से अधिक मूल्य के सामान पर जीएसटी का कम भुगतान पाया गया है। साथ ही करीब 50 लाख का माल जब्त किया गया है। .
सूत्रों के अनुसार विभाग को विभिन्न स्रोतों से जानकारी मिली थी कि इन कारोबारियों ने बड़े पैमाने पर जीएसटी के भुगतान में गड़बड़ी की है। .
इस सूचना के आधार पर वाणिज्यकर आयुक्त ने अलग-अलग आठ टीमों का गठन कर कार्रवाई का निर्देश दिया। देर रात तक अधिकारियों द्वारा स्टॉक एवं रजिस्टर का मिलान किया जाता रहा। इसमें अतंर पाए जाने पर टैक्स व जुर्माना लगाया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि जांच की कार्रवाई पूरी होने के बाद जीएसटी की राशि का निर्धारण किया जाएगा। इस राशि पर नियमानुसार टैक्स एवं जुर्माना लगाया जाएगा। गौरतलब है कि पान मसाला पर 28 प्रतिशत जीएसटी एवं 60 प्रतिशत सेस लगता है।
No comments:
Post a Comment