Tuesday, September 18, 2018

चार दिन पहले चुराई गईं मैट्रिक की 16 हजार उत्तर पुस्तिकाएं\बरामद


: बिहार न्यूज़ टीम 

गया के एक स्कूल में जांच के बाद एक सौ बोरे में रखी गई थीं कॉपियां

गया/पटना | गया के राजकीय कन्या हाई स्कूल, रमना रोड से चार दिन पहले चुराई गईं मैट्रिक की 16 हजार उत्तर पुस्तिकाएं मसौढ़ी से बरामद कर ली गई हैं। शनिवार देर रात गया सिविल लायंस पुलिस ने मसौढ़ी से कॉपी लदे ट्रक को जब्त कर लिया। .

इस संबंध में स्कूल की प्राचार्या पूनम कुमारी ने सिविल लायंस थाने में 13 सितंबर को एफआईआर दर्ज करवाई थी। प्राचार्या द्वारा थाने में दिए आवेदन के अनुसार राजकीय कन्या हाई स्कूल में मैट्रिक परीक्षा 2017 का मूल्यांकन केंद्र बनाया गया था। जांच के बाद करीब एक सौ बोरे में कॉपियां एक कमरे में रखी थीं। 12 सितंबर को तीज को लेकर स्कूल बंद था। रात में चोरों ने कमरे की दीवार तोड़कर बोरे में रखी सारी कॉपियां चुरा लीं। .

गया के सिटी डीएसपी राजकुमार साह ने बताया कि शनिवार को गौड़िया मठ के पास रहने वाले अर्जुन मांझी के बेटे छोटू को शक के आधार पर पकड़ा गया। पूछताछ में छोटू ने स्कूल से उत्तर पुस्तिका चोरी कर टिल्हा धर्मशाला के पास कबाड़ी रघुवर साव के पुत्र पुच्चू को बेचने की बात स्वीकार की। तब पुलिस ने पुच्चू को पकड़ा। पुच्चू ने सारी कॉपियां ट्रक से पटना भेजने की बात कही। फिर गया-पटना रोड स्थित सभी थानों को सूचना दी गई। इसके बाद उत्तर पुस्तिका लदे ट्रक को मसौढ़ी के पास से पकड़ लिया गया। .

No comments:

Post a Comment

Tuesday, September 18, 2018

चार दिन पहले चुराई गईं मैट्रिक की 16 हजार उत्तर पुस्तिकाएं\बरामद


: बिहार न्यूज़ टीम 

गया के एक स्कूल में जांच के बाद एक सौ बोरे में रखी गई थीं कॉपियां

गया/पटना | गया के राजकीय कन्या हाई स्कूल, रमना रोड से चार दिन पहले चुराई गईं मैट्रिक की 16 हजार उत्तर पुस्तिकाएं मसौढ़ी से बरामद कर ली गई हैं। शनिवार देर रात गया सिविल लायंस पुलिस ने मसौढ़ी से कॉपी लदे ट्रक को जब्त कर लिया। .

इस संबंध में स्कूल की प्राचार्या पूनम कुमारी ने सिविल लायंस थाने में 13 सितंबर को एफआईआर दर्ज करवाई थी। प्राचार्या द्वारा थाने में दिए आवेदन के अनुसार राजकीय कन्या हाई स्कूल में मैट्रिक परीक्षा 2017 का मूल्यांकन केंद्र बनाया गया था। जांच के बाद करीब एक सौ बोरे में कॉपियां एक कमरे में रखी थीं। 12 सितंबर को तीज को लेकर स्कूल बंद था। रात में चोरों ने कमरे की दीवार तोड़कर बोरे में रखी सारी कॉपियां चुरा लीं। .

गया के सिटी डीएसपी राजकुमार साह ने बताया कि शनिवार को गौड़िया मठ के पास रहने वाले अर्जुन मांझी के बेटे छोटू को शक के आधार पर पकड़ा गया। पूछताछ में छोटू ने स्कूल से उत्तर पुस्तिका चोरी कर टिल्हा धर्मशाला के पास कबाड़ी रघुवर साव के पुत्र पुच्चू को बेचने की बात स्वीकार की। तब पुलिस ने पुच्चू को पकड़ा। पुच्चू ने सारी कॉपियां ट्रक से पटना भेजने की बात कही। फिर गया-पटना रोड स्थित सभी थानों को सूचना दी गई। इसके बाद उत्तर पुस्तिका लदे ट्रक को मसौढ़ी के पास से पकड़ लिया गया। .

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App