Wednesday, September 19, 2018

पटना में दरिंदे प्रिंसिपल ने 5वीं क्लास की बच्ची को किया प्रग्नेंट और अश्लील वीडियो बनाकर रोज करता था दरिंदगी,


: बिहार न्यूज़ टीम 

फुलवारीशरीफ (बिहार)। न्यू सेंट्रल पब्लिक स्कूल में 5वीं में पढ़ने वाली छात्रा को ब्लैकमेल कर विद्यालय के ही प्रिंसिपल व संचालक राज सिंघानिया उर्फ अरविंद ने रेप किया। इस कुकर्म में प्रिंसिपल का एक सहयोगी अभिषेक कुमार उर्फ अशोक भी पूरा सहयोग देता था। हद तो तब हो गई, जब प्रिंसिपल के कुकर्म से छात्रा गर्भवती हो गई। उसकी तबीयत खराब होने पर जब परिजनों ने छात्रा से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। किट से जांच कराने पर उसके गर्भवती होने की पुष्टि हुई। इसके बाद छात्रा की मां और पिता उसे लेकर थाने पहुंचे और पूरी कहानी बताई। प्रिंसिपल राज सिंघानिया उर्फ अरविंद के पिता बीएन सिंह पुलिस विभाग में हैं।

इंस्पेक्टर कैसर आलम ने एसएसपी को जानकारी दी, जिसपर एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने राज सिंघानिया उर्फ अरविंद सहित स्कूल के स्टाफ अभिषेक कुमार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों पर पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

मामले की जांच गर्दनीबाग महिला थाने में चल रही है और पटना के एसएसपी मनु महाराज खुद इसे गंभीरता से ले रहे हैं। पीड़िता की मां सदमे मे है क्योंकि इस मामले में कानूनी पहलू से ज्यादा मनोवैज्ञानिक पहलू शामिल हो गया है। अब 12 साल की लड़की के गर्भवती होने की स्थिति में आगे क्या कदम उठाए जाएं ये कोर्ट ही तय करेगा।

बना रखा था गुप्त कमरा 

जानकारी के अनुसार, न्यू सेंट्रल पब्लिक स्कूल में क्लास पांचवीं की छात्रा के साथ प्रिंसिपल राज सिंघानिया उर्फ अरविंद करीब दो माह से दुष्कर्म कर रहा था। छात्रा को स्कूल का ही स्टाफ अभिषेक कॉपी जांच करने के बहाने लेकर प्रिंसिपल के पास ले जाया करता था। दुष्कर्म करने के लिए स्कूल के ही कैंपस में ही प्रिंसिपल ने एक गुप्त कमरा भी बना रखा था। उस कमरे में बिना इजाजत किसी को भी दाखिल होने की इजाजत नहीं थी।

करता था ब्लैकमेल 

प्रिंसिपल ने छात्रा के साथ अपनी सेल्फी भी ले रखी थी और उसके साथ अश्लील वीडियो बनाकार रखे हुए था, जिसे दिखाकर वह ब्लैकमेल करता था। वीडियो वायरल होने की धमकी से ही छात्रा ने इतने दिन मामले को परिजनों से छिपाए रखा।


मामला दर्ज 

पुलिस गुरुवार को पीड़िता की मेडिकल जांच कराएगी। मामले में स्पीडी ट्रायल चला कर आरोपियों को सजा दिलाई जाएगी। पीड़िता की मां ने गर्दनीबाग स्थित महिला थाने में मामला दर्ज कराते हुए विद्यालय के प्रिंसिपल राज सिंघानिया उर्फ अरविंद एवं अभिषेक कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया है। दोनों आरोपियों के मोबाइल की जांच में छात्रा के साथ सेल्फी भी मिली है।-कैसर आलम, इंस्पेक्टर, फुलवारीशरीफ

No comments:

Post a Comment

Wednesday, September 19, 2018

पटना में दरिंदे प्रिंसिपल ने 5वीं क्लास की बच्ची को किया प्रग्नेंट और अश्लील वीडियो बनाकर रोज करता था दरिंदगी,


: बिहार न्यूज़ टीम 

फुलवारीशरीफ (बिहार)। न्यू सेंट्रल पब्लिक स्कूल में 5वीं में पढ़ने वाली छात्रा को ब्लैकमेल कर विद्यालय के ही प्रिंसिपल व संचालक राज सिंघानिया उर्फ अरविंद ने रेप किया। इस कुकर्म में प्रिंसिपल का एक सहयोगी अभिषेक कुमार उर्फ अशोक भी पूरा सहयोग देता था। हद तो तब हो गई, जब प्रिंसिपल के कुकर्म से छात्रा गर्भवती हो गई। उसकी तबीयत खराब होने पर जब परिजनों ने छात्रा से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। किट से जांच कराने पर उसके गर्भवती होने की पुष्टि हुई। इसके बाद छात्रा की मां और पिता उसे लेकर थाने पहुंचे और पूरी कहानी बताई। प्रिंसिपल राज सिंघानिया उर्फ अरविंद के पिता बीएन सिंह पुलिस विभाग में हैं।

इंस्पेक्टर कैसर आलम ने एसएसपी को जानकारी दी, जिसपर एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने राज सिंघानिया उर्फ अरविंद सहित स्कूल के स्टाफ अभिषेक कुमार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों पर पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

मामले की जांच गर्दनीबाग महिला थाने में चल रही है और पटना के एसएसपी मनु महाराज खुद इसे गंभीरता से ले रहे हैं। पीड़िता की मां सदमे मे है क्योंकि इस मामले में कानूनी पहलू से ज्यादा मनोवैज्ञानिक पहलू शामिल हो गया है। अब 12 साल की लड़की के गर्भवती होने की स्थिति में आगे क्या कदम उठाए जाएं ये कोर्ट ही तय करेगा।

बना रखा था गुप्त कमरा 

जानकारी के अनुसार, न्यू सेंट्रल पब्लिक स्कूल में क्लास पांचवीं की छात्रा के साथ प्रिंसिपल राज सिंघानिया उर्फ अरविंद करीब दो माह से दुष्कर्म कर रहा था। छात्रा को स्कूल का ही स्टाफ अभिषेक कॉपी जांच करने के बहाने लेकर प्रिंसिपल के पास ले जाया करता था। दुष्कर्म करने के लिए स्कूल के ही कैंपस में ही प्रिंसिपल ने एक गुप्त कमरा भी बना रखा था। उस कमरे में बिना इजाजत किसी को भी दाखिल होने की इजाजत नहीं थी।

करता था ब्लैकमेल 

प्रिंसिपल ने छात्रा के साथ अपनी सेल्फी भी ले रखी थी और उसके साथ अश्लील वीडियो बनाकार रखे हुए था, जिसे दिखाकर वह ब्लैकमेल करता था। वीडियो वायरल होने की धमकी से ही छात्रा ने इतने दिन मामले को परिजनों से छिपाए रखा।


मामला दर्ज 

पुलिस गुरुवार को पीड़िता की मेडिकल जांच कराएगी। मामले में स्पीडी ट्रायल चला कर आरोपियों को सजा दिलाई जाएगी। पीड़िता की मां ने गर्दनीबाग स्थित महिला थाने में मामला दर्ज कराते हुए विद्यालय के प्रिंसिपल राज सिंघानिया उर्फ अरविंद एवं अभिषेक कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया है। दोनों आरोपियों के मोबाइल की जांच में छात्रा के साथ सेल्फी भी मिली है।-कैसर आलम, इंस्पेक्टर, फुलवारीशरीफ

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App