Friday, September 21, 2018

पटना के दरिन्दे प्रिंसिपल ने दो और छात्रओं को बनाया था हवस का शिकार, बच्चियों की काउंसलिंग करेगी पुलिस


: बिहार न्यूज़ टीम 

पटना/फुलवारीशरीफ : तीन महीने तक प्रिंसिपल के यौन शोषण की शिकार पांचवीं कक्षा की छात्र के गर्भवती होने के मामले में गुरुवार को एक और सनसनीखेज खुलासा हुआ। किसान कॉलोनी स्थित न्यू सेंट्रल स्कूल के संचालक सह प्रिंसिपल राज सिंघानिया उर्फ अरविंद कुमार ने उसके अलावा दो और छात्रओं को हवस का शिकार बनाया है। उन्हें भी वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया गया और मुंह खोलने पर परिवार समेत मौत की नींद सुलाने की धमकी दी गई थी। उनके अभिभावक भी आर्थिक रूप से कमजोर थे। लोक-लाज के भय से उन्होंने प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई।

महिला थानाध्यक्ष रवि रंजना कुमारी के अनुसार, शोषण की शिकार दो और लड़कियों के नाम मिल गए हैं। पुलिस घर जाकर उनकी काउंसलिंग करेगी और पूरी घटना की जानकारी लेगी। उनके अभिभावकों को प्रेरित किया जाएगा कि वे बेटियों के साथ हुई घटना के खिलाफ आवाज उठाएं। पुलिस का उन्हें पूरा सहयोग मिलेगा। 

अभिभावकों को बताया जाएगा कि अगर आज उन्होंने आवाज बुलंद नहीं की तो कल और भी बड़ी घटना हो सकती है। उनकी अनुमति मिलने के बाद उन बच्चियों की मेडिकल जांच कराई जाएगी, जिसे दोषियों के खिलाफ शिकंजा और मजबूत होगा। इधर, छात्र से यौन शोषण करने के आरोपित प्रिंसिपल और दुष्कर्म का वीडियो बनाने वाले क्लास टीचर सह कैशियर अभिषेक कुमार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। 

साक्ष्य मिटाने की हो रही साजिश

गुरुवार दोपहर महिला थाना पुलिस घटनास्थल का मुआयना करने गई थी। स्कूल के मेन गेट पर ताला लटका था। उसकी चाबी अरविंद के भाई के पास थी। हालांकि जब पुलिस ने दरवाजा खोलने को कहा, तब उसके भाई ने घर पर चाबी छूट जाने का बहाना बनाया। इसके बाद पुलिस बैरंग लौट गई। वहीं, पुलिस का कहना है कि बुधवार को घटना प्रकाश में आने के बाद प्रिंसिपल के चैंबर को सील कर दिया गया। वहां बाकायदा बेड लगा था। अरविंद के पिता रिटायर्ड दारोगा थे, इसलिए उन्हें अनुसंधान का आधार पता है। ऐसा माना जा रहा है कि उसके घरवाले साक्ष्य मिटाने की साजिश रच रहे हैं।

स्कूल में पढ़ने नहीं आए बच्चे 

न्यू सेंट्रल स्कूल में छात्र से दुष्कर्म की जानकारी समूचे शहर को हो गई, जिसके कारण गुरुवार को अभिभावकों ने अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए नहीं भेजा। स्कूल भवन के पार्किंग एरिया में चल रहा था। मोहल्ले में सन्नाटा पसरा था। हालांकि राहगीरों की निगाहें एक बार जरूर स्कूल के बोर्ड पर जा रही थी। इधर, पीड़ित छात्र की मेडिकल जांच कराई गई। कुछ प्रक्रियाएं शेष रह गई है, जिन्हें शुक्रवार को पूरा किया जाएगा। कोर्ट भी युवती का बयान भी दर्ज होगा।

तोहफे में देता था कीमती ड्रेस 

तफ्तीश से मालूम हुआ है कि राज सिंघानिया अक्सर स्कूल में छात्रओं का बर्थ-डे मनाता था। तोहफे में वह उन्हें कीमती ड्रेस गिफ्ट करता था, ताकि वह उनसे घुल-मिल सकें। उसके पास आने में छात्रएं संकोच नहीं करे। पीड़ित छात्र को भी उसने महंगी ड्रेस दिलाई थी। जब वह उसे लेकर घर लौटी तो अगले दिन उसकी मां ने स्कूल जाकर ड्रेस वापस कर दी थी। उस वक्त छात्र ने मां से कहा था कि प्रिंसिपल सर का छूना मुङो गलत लगता है।

No comments:

Post a Comment

Friday, September 21, 2018

पटना के दरिन्दे प्रिंसिपल ने दो और छात्रओं को बनाया था हवस का शिकार, बच्चियों की काउंसलिंग करेगी पुलिस


: बिहार न्यूज़ टीम 

पटना/फुलवारीशरीफ : तीन महीने तक प्रिंसिपल के यौन शोषण की शिकार पांचवीं कक्षा की छात्र के गर्भवती होने के मामले में गुरुवार को एक और सनसनीखेज खुलासा हुआ। किसान कॉलोनी स्थित न्यू सेंट्रल स्कूल के संचालक सह प्रिंसिपल राज सिंघानिया उर्फ अरविंद कुमार ने उसके अलावा दो और छात्रओं को हवस का शिकार बनाया है। उन्हें भी वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया गया और मुंह खोलने पर परिवार समेत मौत की नींद सुलाने की धमकी दी गई थी। उनके अभिभावक भी आर्थिक रूप से कमजोर थे। लोक-लाज के भय से उन्होंने प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई।

महिला थानाध्यक्ष रवि रंजना कुमारी के अनुसार, शोषण की शिकार दो और लड़कियों के नाम मिल गए हैं। पुलिस घर जाकर उनकी काउंसलिंग करेगी और पूरी घटना की जानकारी लेगी। उनके अभिभावकों को प्रेरित किया जाएगा कि वे बेटियों के साथ हुई घटना के खिलाफ आवाज उठाएं। पुलिस का उन्हें पूरा सहयोग मिलेगा। 

अभिभावकों को बताया जाएगा कि अगर आज उन्होंने आवाज बुलंद नहीं की तो कल और भी बड़ी घटना हो सकती है। उनकी अनुमति मिलने के बाद उन बच्चियों की मेडिकल जांच कराई जाएगी, जिसे दोषियों के खिलाफ शिकंजा और मजबूत होगा। इधर, छात्र से यौन शोषण करने के आरोपित प्रिंसिपल और दुष्कर्म का वीडियो बनाने वाले क्लास टीचर सह कैशियर अभिषेक कुमार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। 

साक्ष्य मिटाने की हो रही साजिश

गुरुवार दोपहर महिला थाना पुलिस घटनास्थल का मुआयना करने गई थी। स्कूल के मेन गेट पर ताला लटका था। उसकी चाबी अरविंद के भाई के पास थी। हालांकि जब पुलिस ने दरवाजा खोलने को कहा, तब उसके भाई ने घर पर चाबी छूट जाने का बहाना बनाया। इसके बाद पुलिस बैरंग लौट गई। वहीं, पुलिस का कहना है कि बुधवार को घटना प्रकाश में आने के बाद प्रिंसिपल के चैंबर को सील कर दिया गया। वहां बाकायदा बेड लगा था। अरविंद के पिता रिटायर्ड दारोगा थे, इसलिए उन्हें अनुसंधान का आधार पता है। ऐसा माना जा रहा है कि उसके घरवाले साक्ष्य मिटाने की साजिश रच रहे हैं।

स्कूल में पढ़ने नहीं आए बच्चे 

न्यू सेंट्रल स्कूल में छात्र से दुष्कर्म की जानकारी समूचे शहर को हो गई, जिसके कारण गुरुवार को अभिभावकों ने अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए नहीं भेजा। स्कूल भवन के पार्किंग एरिया में चल रहा था। मोहल्ले में सन्नाटा पसरा था। हालांकि राहगीरों की निगाहें एक बार जरूर स्कूल के बोर्ड पर जा रही थी। इधर, पीड़ित छात्र की मेडिकल जांच कराई गई। कुछ प्रक्रियाएं शेष रह गई है, जिन्हें शुक्रवार को पूरा किया जाएगा। कोर्ट भी युवती का बयान भी दर्ज होगा।

तोहफे में देता था कीमती ड्रेस 

तफ्तीश से मालूम हुआ है कि राज सिंघानिया अक्सर स्कूल में छात्रओं का बर्थ-डे मनाता था। तोहफे में वह उन्हें कीमती ड्रेस गिफ्ट करता था, ताकि वह उनसे घुल-मिल सकें। उसके पास आने में छात्रएं संकोच नहीं करे। पीड़ित छात्र को भी उसने महंगी ड्रेस दिलाई थी। जब वह उसे लेकर घर लौटी तो अगले दिन उसकी मां ने स्कूल जाकर ड्रेस वापस कर दी थी। उस वक्त छात्र ने मां से कहा था कि प्रिंसिपल सर का छूना मुङो गलत लगता है।

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App