: बिहार न्यूज़ टीम
पटना : एक ऐसा शातिर पटना पुलिस के हाथ आया है, जो खुद को एक बड़ी कंपनी का मालिक बताता था. क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को अपनी कंपनी का ब्रांड एंबेस्डर बताता था. शातिर ने ये काम सिर्फ लड़कियों को इंप्रेस करने और शादी के नाम पर उनसे लाखों रुपए ठगने के लिए किया था. पकड़े गए शातिर का नाम ज्योति रंजन है. इसके खिलाफ कुछ दिनों पहले यूपी की रहने वाली पारूल वर्मा ने पटना के एसएसपी मनु महाराज से मिलकर कंप्लेन की थी.
पारूल के बयान पर पटना के राजीव नगर थाना में इस शातिर के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया था. दरअसल, यूपी की रहने वाली पारूल वर्मा अमेरिका में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. साल 2016 में ज्योति रंजन पारूल वर्मा के कांटैक्ट में आया था. उसने खुद को इंटेलिवर टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का मालिक बताया था. शादी के नाम पर पारूल को इंप्रेस करने के लिए उसने एक फर्जी न्यूज बनवाया और क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को अपनी कंपनी का ब्रांड एंबेस्डर बना दिया.
शादी करने की बात कह इस शातिर ने अब तक पारूल वर्मा से 80 हजार अमेरिकी डॉलर रुपए की ठगी कर ली. भारतीय रुपयों के तहत इसने अब तक 56 लाख रुपए ठगे हैं. पुलिस की मानें तो लड़की को शक न हो, इस लिए ये शातिर कई बार अमेरिका जाकर उससे मिलता रहा है. 56 लाख रुपए ठगने के बाद भी इसका मन नहीं भरा था. लड़की से ये 5 लाख रुपए फिर से ठगने की तैयारी में था. उससे रुपए की डिमांड कर रहा था. लेकिन उसके पहले ही इस शातिर का खेल सामने आ गया. जिसके बाद ही लड़की ने पटना पहुंचकर पुलिस से कंप्लेन कर दिया.
जैसे ही राजीव नगर थाने की पुलिस को शातिर ज्योति रंजन को लोकेशन मिला. उसके तुरंत बाद ही छापेमारी कर राजीव नगर रोड नंबर 9 स्थित कुरकुरी भवन से उसे गिरफ्तार कर लिया गया. अब पटना पुलिस इस शातिर की कुंडली खंगाल रही है.
धोनी से जुड़ी कंपनी ने दिया दो करोड़ का नोटिस : धोनी से जुड़ी दिल्ली स्थित एक कंपनी ने इस ठग को दो करोड़ 16 लाख रुपये के चेक बाउंस का नोटिस भेजा है। उसके कागजात पुलिस के पास पहुंच गये हैं। गौरतलब है कि धोनी की कंपनी के नाम पर यह लड़कियों से ठगी किया करता था।
No comments:
Post a Comment