Monday, September 3, 2018

चेन्नई से पटना जा रही गंगा-कावेरी एक्सप्रेस में बदमाशों ने की लूट-पाट, आधा दर्जन यात्रियों को मारा चाकू


: बिहार न्यूज़ टीम 

पटना | यूपी के चित्रकूट जिले के पनहाई स्टेशन के पास रविवार देर रात चेन्नई से पटना जा रही गंगा-कावेरी एक्सप्रेस को अज्ञात बदमाशों ने रोककर लूट लिया. ट्रेन में सवार आधा दर्जन ड़कैतों ने ट्रेन की आधा दर्जन बोगियों में करीब पौने दो घंटे तक लूटपाट की. यही नहीं लूट का विरोध करने पर आधा दर्जन यात्रियों को चाकू मारकर लहूलुहान भी कर दिया. ट्रेन में लूटपाट करने के बाद बदमाश घनघोर जंगल की ओर भाग निकले. घटना की जानकारी मिलते ही डीआईजी चित्रकूटधाम रेंज मनोज तिवारी, एसपी मनोज झा, अपर पुलिस अधीक्षक बलवंत चौधरी, थानाप्रभारी केपी दुबे, आरपीएफ इंस्पेक्टर ओंकार त्रिपाठी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने डकैतों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. घायल यात्री उसी ट्रेन से इलाहाबाद भेजे गए है.

गंगा कावेरी एक्सप्रेस नंबर 12669 रविवार की शाम को चेन्नई से पटना (बिहार) जा रही थी. ट्रेन ने मानिकपुर जंक्शन से रात एक बजकर 5 मिनट पर इलाहाबाद के लिए रवाना हुई. मानिकपुर थाना क्षेत्र के ही पनहाई रेलवे स्टेशन को पार करते ही करीब दो किलोमीटर दूर आउटर पर ट्रेन की एक बजकर 27 मिनट में ड़कैत ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया. ट्रेन के रूकते ही ड़कैतों ने असलहे और चाकू के बल पर बोगियों में लूटपाट शुरू कर दी.

करीब डेढ़ दर्जन बदमाशों ने ट्रेन की एस 3 बोगी से लेकर एस 9 तक की बोगियों में लूटपाट किया. यह सभी बोगियां आरक्षित वाली है. ट्रेन के गार्ड ने कई बार उतरकर चेन पुलिंग को सही किया और ट्रेन को आगे बढ़ाने की कोशिश की. लेकिन ट्रेन के चलने का हार्न बजते ही ड़कैत चेन पुलिंग कर रोक देते थे. आउटर पर ही ट्रेन एक घंटे 46 मिनट खड़ी रही.

करीब पौने दो घंटे तक डकैतों ने यात्रियों से जमकर लूटपाट की. विरोध करने पर बदमाशों ने करीब आधा दर्जन यात्रियों को चाकू, छुरा मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. महिलाओं के जेवर डकैत ने उतरवा लिए. यात्रियों की नकदी समेत पूरा सामान लूट लिया. लूटपाट करने के बाद ड़कैत जंगल की तरफ फरार हो गए. इसके बाद ट्रेन भोर में तीन बजकर 13 मिनट पर इलाहाबाद के लिए रवाना हुई. घायल यात्रियों को इलाहाबाद में भर्ती कराया. ट्रेन के इलाहाबाद पहुंचने पर लूट की सूचना पुलिस को मिली. लूटपाट की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया.

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा, अपर एसपी बलवंत चौधरी, एसओ मानिकपुर केपी दुबे भारी पुलिस फोर्स के साथ भोर में ही मौके पर पहुंच गए. इसके बाद चित्रकूटधाम रेंज के डीआईजी मनोज तिवारी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने रेलवे लाइन के किनारे दो बैग बरामद किए है. माना जा रहा है कि लूटपाट के दौरान डकैत यात्रियों के बैग छोड़कर भागे है. पुलिस ने लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है. भोर से ही जंगल में पुलिस का सर्च आपरेशन जारी है. 

गंगा-कावेरी एक्सप्रेस में लूटपाट के दौरान डकैतों ने सात बार चेन पुलिंग की. ट्रेन के गार्ड पीके ओझा व असिस्टेंट ड्राइवर ने छह बार आकर चेन पुलिंग को सही किया. लेकिन जब सातवीं बार फिर से चेन पुलिंग हुई तो गार्ड को पता चला कि ट्रेन में बदमाशों ने धावा बोल दिया है. जिससे भयभीत होकर गार्ड इसके बाद खामोश हो गया. गार्ड ने रेल प्रशासन को इसकी जानकारी देने का भी प्रयास किया लेकिन जंगल में होने की वजह से शायद वह जानकारी देने में असफल रहा.

No comments:

Post a Comment

Monday, September 3, 2018

चेन्नई से पटना जा रही गंगा-कावेरी एक्सप्रेस में बदमाशों ने की लूट-पाट, आधा दर्जन यात्रियों को मारा चाकू


: बिहार न्यूज़ टीम 

पटना | यूपी के चित्रकूट जिले के पनहाई स्टेशन के पास रविवार देर रात चेन्नई से पटना जा रही गंगा-कावेरी एक्सप्रेस को अज्ञात बदमाशों ने रोककर लूट लिया. ट्रेन में सवार आधा दर्जन ड़कैतों ने ट्रेन की आधा दर्जन बोगियों में करीब पौने दो घंटे तक लूटपाट की. यही नहीं लूट का विरोध करने पर आधा दर्जन यात्रियों को चाकू मारकर लहूलुहान भी कर दिया. ट्रेन में लूटपाट करने के बाद बदमाश घनघोर जंगल की ओर भाग निकले. घटना की जानकारी मिलते ही डीआईजी चित्रकूटधाम रेंज मनोज तिवारी, एसपी मनोज झा, अपर पुलिस अधीक्षक बलवंत चौधरी, थानाप्रभारी केपी दुबे, आरपीएफ इंस्पेक्टर ओंकार त्रिपाठी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने डकैतों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. घायल यात्री उसी ट्रेन से इलाहाबाद भेजे गए है.

गंगा कावेरी एक्सप्रेस नंबर 12669 रविवार की शाम को चेन्नई से पटना (बिहार) जा रही थी. ट्रेन ने मानिकपुर जंक्शन से रात एक बजकर 5 मिनट पर इलाहाबाद के लिए रवाना हुई. मानिकपुर थाना क्षेत्र के ही पनहाई रेलवे स्टेशन को पार करते ही करीब दो किलोमीटर दूर आउटर पर ट्रेन की एक बजकर 27 मिनट में ड़कैत ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया. ट्रेन के रूकते ही ड़कैतों ने असलहे और चाकू के बल पर बोगियों में लूटपाट शुरू कर दी.

करीब डेढ़ दर्जन बदमाशों ने ट्रेन की एस 3 बोगी से लेकर एस 9 तक की बोगियों में लूटपाट किया. यह सभी बोगियां आरक्षित वाली है. ट्रेन के गार्ड ने कई बार उतरकर चेन पुलिंग को सही किया और ट्रेन को आगे बढ़ाने की कोशिश की. लेकिन ट्रेन के चलने का हार्न बजते ही ड़कैत चेन पुलिंग कर रोक देते थे. आउटर पर ही ट्रेन एक घंटे 46 मिनट खड़ी रही.

करीब पौने दो घंटे तक डकैतों ने यात्रियों से जमकर लूटपाट की. विरोध करने पर बदमाशों ने करीब आधा दर्जन यात्रियों को चाकू, छुरा मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. महिलाओं के जेवर डकैत ने उतरवा लिए. यात्रियों की नकदी समेत पूरा सामान लूट लिया. लूटपाट करने के बाद ड़कैत जंगल की तरफ फरार हो गए. इसके बाद ट्रेन भोर में तीन बजकर 13 मिनट पर इलाहाबाद के लिए रवाना हुई. घायल यात्रियों को इलाहाबाद में भर्ती कराया. ट्रेन के इलाहाबाद पहुंचने पर लूट की सूचना पुलिस को मिली. लूटपाट की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया.

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा, अपर एसपी बलवंत चौधरी, एसओ मानिकपुर केपी दुबे भारी पुलिस फोर्स के साथ भोर में ही मौके पर पहुंच गए. इसके बाद चित्रकूटधाम रेंज के डीआईजी मनोज तिवारी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने रेलवे लाइन के किनारे दो बैग बरामद किए है. माना जा रहा है कि लूटपाट के दौरान डकैत यात्रियों के बैग छोड़कर भागे है. पुलिस ने लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है. भोर से ही जंगल में पुलिस का सर्च आपरेशन जारी है. 

गंगा-कावेरी एक्सप्रेस में लूटपाट के दौरान डकैतों ने सात बार चेन पुलिंग की. ट्रेन के गार्ड पीके ओझा व असिस्टेंट ड्राइवर ने छह बार आकर चेन पुलिंग को सही किया. लेकिन जब सातवीं बार फिर से चेन पुलिंग हुई तो गार्ड को पता चला कि ट्रेन में बदमाशों ने धावा बोल दिया है. जिससे भयभीत होकर गार्ड इसके बाद खामोश हो गया. गार्ड ने रेल प्रशासन को इसकी जानकारी देने का भी प्रयास किया लेकिन जंगल में होने की वजह से शायद वह जानकारी देने में असफल रहा.

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App