: बिहार न्यूज़ टीम
पटना : शनिवार को जिस ज्योति रंजन को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वो ज्योति रंजन कोई मामूली शातिर नहीं है. कभी अपना नाम, तो कभी शहर बदलकर. इस शातिर ने ठगी के कई बड़े खेल को अंजाम दिया है. नाम जो भी हो, शहर कोई भी हो. इस शातिर के निशाने पर धनी घर की लड़कियां ही रहती थी. ताकि उन्हें अपना झूठा और फर्जी प्रोफाइल बताकर झांसा में ले सके. लड़कियों से शादी के नाम पर मोटी रकम की ठगी कर सके.
दरअसल, पटना पुलिस की गिरफ्त में आए इस शातिर ने शादी के नाम पर लड़कियों से ठगी के एक-दो नहीं, बल्कि कई बड़े कारनामों को अंजाम दिया है. जैसे ही अमेरिका की सॉफ्टवेयर इंजीनियर से 56 लाख रुपए की ठगी के मामले में ज्योति रंजन के गिरफ्तार होने की खबर सामने आई. उसके बाद एक के बाद एक कई मामले सामने आने लगे. दिल्ली और बेंगलुरु की रहने वाली लड़कियों सहित ठगी की शिकार 5-6 लड़कियों ने पटना पुलिस से कांटैक्ट किया है. एसएसपी मनु महाराज से बात कर अपने साथ हुए ठगी के मामलों की जानकारी दी है. ठगी की शिकार लड़कियों ने कई सबूत भी पटना पुलिस को उपलब्ध कराए हैं. इसके बाद ही एक-एक कर इस शातिर की सारी कारगुजारियां सामने आने लगी है.
बेंगलुरु में बदला था नाम
ये शातिर बेंगलुरु की रहने वाली सुषमा शाही को भी ठग चुका है. इनसे भी लाखों रुपए की ठगी कर चुका है. बेंगलुरू में रहने के दौरान ही इसने अपना नाम भी बदल लिया था. ज्योति रंजन से बदलकर इसने एकलव्य हंसज के रूप में अपनी पहचान बदल ली थी. कुछ समय के लिए इसने जमशेदपुर को भी अपना ठिकाना बनाया था.
दिल्ली की डॉक्टर से भी शातिर ने ठगे 18 लाख
ठगी करने वाले शातिर ज्योति रंजन की कारस्तानी परत दर परत सामने आ रही है। रविवार को एक डॉक्टर भी सामने आयीं जिनके साथ ज्योति ने ठगी की है। दिल्ली की इस महिला डॉक्टर ने वहां के स्थानीय थाने में ज्योति रंजन के खिलाफ लिखित शिकायत की है।
डॉक्टर ने बताया कि वर्ष 2015 में उसने शादी डॉट कॉम पर संपर्क किया था। फिर उसने कॉल करना शुरू कर दिया। वह अमेरिका का नंबर इस्तेमाल कर रहा था। अंत में वह दिल्ली आया। उसने डॉक्टर के घरवालों से भी बात की। डॉक्टर ने बताया कि ज्योति ने उनके परिवार से बिजनेस करने की बात कही और रुपये लेने शुरू कर दिये। 18 लाख रुपये की ठगी उसने वर्ष 2015 दिसंबर तक की। रुपये मांगने पर ज्योति ने डॉक्टर को धमकी दी कि अगर वह उस पर दबाव डालेंगी तो वह उनकी अश्लील तस्वीरों को पोस्ट कर देगा।
पुलिस से कंप्लेन करने वाली पीड़ित लड़कियों का आरोप है कि ज्योति रंजन की ठगी के मामले को उसका भाई और मां भी जानते हैं. इस खेल में दोनों मिलकर ज्योति रंजन का साथ देते हैं. पीड़ित लड़कियों ने अकाउंट में रुपए ट्रांसफर किए जाने, नाम बदलने सहित ठगी से जुड़े मामले में कई सबूत पटना पुलिस को अब तक उपलब्ध कराए हैं. अब पटना पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से छानबीन कर रही है. बता दें कि शनिवार को राजीव नगर थाने की पुलिस ने इस शातिर को गिरफ्तार किया था|
No comments:
Post a Comment