: बिहार न्यूज़ टीम
वैशाली। नगर थानाक्षेत्र में ताजिया जुलूस निकालने की तैयारी के दौरान दो अखाड़ों के बीच हुई गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई वहीं एक युवक घायल हो गया है जिसे पटना रेफर किया गया है। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना अहले सुबह की बताई जा रही है। पूरे इलाके में तनाव व्याप्त है।
घटना अहले सुबह तीन बजे के आसपास की। मृतक शहनवाज कुरैशी प्लम्बर का करता था काम। लोगों ने शव को मस्जिद चौक के समीप रखकर सड़क जाम कर दिया। उपद्रवियों ने इसके बाद एक दुकान में आग लगा दी वहीं कई दुकानों में तोड़फोड़ की गई है। घटना के विरोध में बाउली पर मोहल्ले में गोलीबारी की भी सूचना है।
घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस की टीम घटनास्थल पर मौजूद है। जिलाधिकारी राजीव रोशन ने बताया कि हालात सामान्य हैं। पुलिस ने तनाव की स्थिति को नियंत्रित कर लिया है। भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है।
No comments:
Post a Comment