Wednesday, September 5, 2018

एक युवक ने मुंह में विस्फोटक रखकर उसे ब्लास्ट कर दिया,आत्‍महत्‍या की इस घटना से कांप जाएगी आपकी रूह


: बिहार न्यूज़ टीम 

सिवान। आत्‍महत्‍या का यह मामला और मामलों से जरा हटकर है और इसकी जानकारी से आप सिहर जाएंगे। एक युवक ने मुंह में बम रखकर उसे ब्‍लास्‍ट कर दिया। घटना सिवान के जामो थाना क्षेत्र की बहादुरपुर पंचायत स्थित आलमपुर बघई टोला गांव में मंगलवार की दोपहर बाद हुई।

जानकारी के अनुसार आलमपुर बघई टोला गांव निवासी हाजी अली का पुत्र अख्तर अली पटाखे बनाने का काम करता था। वह कई दिनों से बीमार चल रहा था। बीमारी से परेशान होने के कारण उसने मंगलवार को मुंह में विस्फोटक रखकर आग लगा ली। बताया जाता है कि विस्‍फोट में उसके मुंह के चीथड़े उड़ गए। गंभीर रूप से घायल अवस्‍था में अस्‍पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। परिजन उसके शव को लेकर घर चले गए।

पुलिस के बिना जानकारी के परिजन उसके शव को दफन करने की फिराक में लग गए। हालांकि, पुलिस को घटना की खबर लग गई। थानाध्यक्ष नौशाद आलम ने बताया कि देर रात तक पुलिस शव को खोज रही थी।

No comments:

Post a Comment

Wednesday, September 5, 2018

एक युवक ने मुंह में विस्फोटक रखकर उसे ब्लास्ट कर दिया,आत्‍महत्‍या की इस घटना से कांप जाएगी आपकी रूह


: बिहार न्यूज़ टीम 

सिवान। आत्‍महत्‍या का यह मामला और मामलों से जरा हटकर है और इसकी जानकारी से आप सिहर जाएंगे। एक युवक ने मुंह में बम रखकर उसे ब्‍लास्‍ट कर दिया। घटना सिवान के जामो थाना क्षेत्र की बहादुरपुर पंचायत स्थित आलमपुर बघई टोला गांव में मंगलवार की दोपहर बाद हुई।

जानकारी के अनुसार आलमपुर बघई टोला गांव निवासी हाजी अली का पुत्र अख्तर अली पटाखे बनाने का काम करता था। वह कई दिनों से बीमार चल रहा था। बीमारी से परेशान होने के कारण उसने मंगलवार को मुंह में विस्फोटक रखकर आग लगा ली। बताया जाता है कि विस्‍फोट में उसके मुंह के चीथड़े उड़ गए। गंभीर रूप से घायल अवस्‍था में अस्‍पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। परिजन उसके शव को लेकर घर चले गए।

पुलिस के बिना जानकारी के परिजन उसके शव को दफन करने की फिराक में लग गए। हालांकि, पुलिस को घटना की खबर लग गई। थानाध्यक्ष नौशाद आलम ने बताया कि देर रात तक पुलिस शव को खोज रही थी।

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App