: बिहार न्यूज़ टीम
पटना | मुंगेर में बड़े पैमाने पर एके-47 राइफलोंं की बरामदगी के मामले में मुख्य आरोपी मंजर आलम को पटना पुलिस और एसटीएफ ने बुद्धा कालोनी से मंगलवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया। पिछले कुछ दिनों में मुंगेर के खेतों, तालाबों में छिपाकर रखी गई राइफलें और असलहों के अन्य पुर्जे बरामद किए गए थे। इस मामले में एनआईए ने भी संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज की थी।
मंजर एके-47 को लेकर अबतक हुए सभी छह प्राथमिकी में नामजद है। तीन अक्टूबर को हजारीबाग के रामगढ़ स्थित मंजर के घर पर पुलिस ने छापेमारी कर उसके साला मोनाजिर को गिरफ्तार किया था। मोनाजिर झारखंड में नक्सलियों व कोल माफिया को एके-47 उपलब्ध कराता था।
इससे पहले पुलिस ने मंजर एवं उसकी पत्नी के बैंक पासबुक व चेक, आधार व मतदाता पहचान पत्र जब्त किया था। मुंगेर में मंजर के विरुद्ध आर्म्स एक्ट से जुड़े कई मामले हैं। मंजर आलम एवं उसके दूसरे साले सरफराज आलम के विरुद्ध दिल्ली में भी मामला लंबित हैं। सूत्रों की मानें तो दिल्ली के विशेष सेल ने वर्ष 2017 में एके-47 के साथ साला-बहनोई को सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। मंजर ने डीजीपी को यह कहकर गुमराह किया था की बरामद एके-47 मुंगेर में निर्मित है।
लाइव विडियो न्यूज़ :
No comments:
Post a Comment