Friday, October 12, 2018

सेल्स टैक्स का डिप्टी कमिश्नर एक लाख की रिश्वत ले रहा था , निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार


: बिहार न्यूज़ टीम 

गुरुवार को सेल्स टैक्स डिप्टी कमिश्नर शशिकांत चतुर्वेदी को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते निगरानी की टीम ने गिरफ्तार किया। एक ऑटो एजेंसी के प्रोपराइटर की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई।

खगडिय़ा। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना की टीम ने गुरुवार को वाणिज्य कर (सेल्स टैक्स) विभाग के डिप्टी कमिश्नर शशिकांत चतुर्वेदी को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। ऑफिसर्स कॉलोनी स्थित सरकारी आवास से उन्हें गिरफ्तार किया गया। निगरानी टीम उन्हें अपने साथ पटना ले गई।

निगरानी डीएसपी गोपाल पासवान ने बताया कि एक ऑटो एजेंसी के प्रोपराइटर राहुल कुमार ने 15 सितंबर को सेल्स टैक्स विभाग के डिप्टी कमिश्नर द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत मुख्यालय में की थी। उसके आलोक में एक टीम का गठन कर इस मामले का सत्यापन कराया गया।

वहीं प्रोपराइटर राहुल कुमार ने बताया कि उसकी एजेंसी पर 15 लाख का टैक्स बकाया था। डिप्टी कमिश्नर ने कहा था कि वह 12 लाख रुपये टैक्स के रूप में जमा करे तथा दो लाख रुपये अलग से उन्हें दे। टैक्स जमा करने में देरी होने पर वे ब्लैकमेल करने का प्रयास करने लगे। विवश होकर निगरानी मुख्यालय में शिकायत की।

No comments:

Post a Comment

Friday, October 12, 2018

सेल्स टैक्स का डिप्टी कमिश्नर एक लाख की रिश्वत ले रहा था , निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार


: बिहार न्यूज़ टीम 

गुरुवार को सेल्स टैक्स डिप्टी कमिश्नर शशिकांत चतुर्वेदी को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते निगरानी की टीम ने गिरफ्तार किया। एक ऑटो एजेंसी के प्रोपराइटर की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई।

खगडिय़ा। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना की टीम ने गुरुवार को वाणिज्य कर (सेल्स टैक्स) विभाग के डिप्टी कमिश्नर शशिकांत चतुर्वेदी को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। ऑफिसर्स कॉलोनी स्थित सरकारी आवास से उन्हें गिरफ्तार किया गया। निगरानी टीम उन्हें अपने साथ पटना ले गई।

निगरानी डीएसपी गोपाल पासवान ने बताया कि एक ऑटो एजेंसी के प्रोपराइटर राहुल कुमार ने 15 सितंबर को सेल्स टैक्स विभाग के डिप्टी कमिश्नर द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत मुख्यालय में की थी। उसके आलोक में एक टीम का गठन कर इस मामले का सत्यापन कराया गया।

वहीं प्रोपराइटर राहुल कुमार ने बताया कि उसकी एजेंसी पर 15 लाख का टैक्स बकाया था। डिप्टी कमिश्नर ने कहा था कि वह 12 लाख रुपये टैक्स के रूप में जमा करे तथा दो लाख रुपये अलग से उन्हें दे। टैक्स जमा करने में देरी होने पर वे ब्लैकमेल करने का प्रयास करने लगे। विवश होकर निगरानी मुख्यालय में शिकायत की।

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App