Wednesday, October 10, 2018

Marriage Hall में हाई प्रोफाइल पार्टी में 25 लोग गिरफ्तार, बीस लाख नकदी और हथियार भी बरामद


: बिहार न्यूज़ टीम 

पटना | राजधानी पटना में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. एक्‍शन लेते हुए पुलिस ने देर रात एक पार्टी में नशे में धुत पच्‍चीस लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने इस पार्टी से बीस लाख नकदी और शराब की बोतलें और हथियार भी बरामद किए हैं. साथ ही इस पार्टी में कुछ कुख्‍यात अपराधियों को भी हिरासत में लिया है.

दरअसल एसएसपी मनु महाराज के नेतृत्व में एजी कॉलोनी के एक न्यू दुर्गा मैरेज हॉल में पुलिस की टीम उस वक्त सकते में आ गई, जब यहां कई कुख्यात अपराधियों को उसने इस पार्टी में शामिल पाया.

छापेमारी के दौरान अपराधी पुलिस से उलझे और भागने की भी कोशिश की, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो अपराधियों ने सरेंडर किया. इन अपराधियो में चर्चित सुहैल हिंगोरा अपहरण कांड का आरोपी बबलू और पू्व डीजीपी अशोक गुप्ता के भाई साकेत हत्याकांड का आरोपी मुकेश भी शामिल है. छापेमारी के दौरान राजधानी के कई चर्चिंत ठेकदार भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. इस बाबत जब पटना के एस एस पी ने बात की गई तो उन्‍होंने इसे एक बड़ी कार्रवाई बताया है.

लाइव विडियो न्यूज़ :


No comments:

Post a Comment

Wednesday, October 10, 2018

Marriage Hall में हाई प्रोफाइल पार्टी में 25 लोग गिरफ्तार, बीस लाख नकदी और हथियार भी बरामद


: बिहार न्यूज़ टीम 

पटना | राजधानी पटना में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. एक्‍शन लेते हुए पुलिस ने देर रात एक पार्टी में नशे में धुत पच्‍चीस लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने इस पार्टी से बीस लाख नकदी और शराब की बोतलें और हथियार भी बरामद किए हैं. साथ ही इस पार्टी में कुछ कुख्‍यात अपराधियों को भी हिरासत में लिया है.

दरअसल एसएसपी मनु महाराज के नेतृत्व में एजी कॉलोनी के एक न्यू दुर्गा मैरेज हॉल में पुलिस की टीम उस वक्त सकते में आ गई, जब यहां कई कुख्यात अपराधियों को उसने इस पार्टी में शामिल पाया.

छापेमारी के दौरान अपराधी पुलिस से उलझे और भागने की भी कोशिश की, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो अपराधियों ने सरेंडर किया. इन अपराधियो में चर्चित सुहैल हिंगोरा अपहरण कांड का आरोपी बबलू और पू्व डीजीपी अशोक गुप्ता के भाई साकेत हत्याकांड का आरोपी मुकेश भी शामिल है. छापेमारी के दौरान राजधानी के कई चर्चिंत ठेकदार भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. इस बाबत जब पटना के एस एस पी ने बात की गई तो उन्‍होंने इसे एक बड़ी कार्रवाई बताया है.

लाइव विडियो न्यूज़ :


No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App