: बिहार न्यूज़ टीम
पटना | कर्ज चुकाने के लिये आठवीं के छात्र ने अपहरण का नाटक रच दिया। एक घंटे तक पटना पुलिस हलकान रही। बाद में छात्र को बरामद कर लिया गया। हुआ यूं कि जक्कनपुर थाना इलाके के रहने वाले आठवीं के एक छात्र ने अपने कुछ दोस्तों से कर्ज ले रखा था।
बीते शुक्रवार की शाम उसके दोस्त उसे मिले और कर्ज चुकाने को कहा। असमर्थता जताने पर दोस्तों ने छात्र को अपहरण का नाटक रचने की सलाह दी। इसके बाद सभी रामकृष्णानगर गए फिर वहां से कोतवाली थानांतर्गत एक होटल में ठहर गए। वहीं से उन्होंने छात्र के मोबाइल से उसके पिता को अपहरण की बात कही। बेटे को छोड़ने के एवज में तीन लाख की फिरौती तीन लड़कों ने मिलकर मांगी। दोबारा भी फोन कर छात्र के पिता से फिरौती की मांगी गई। डरा-सहमा परिवार रात भर खामोश रहा। फिर शनिवार की सुबह छात्र के पिता ने जक्कनपुर थाने की पुलिस और एसएसपी मनु महाराज को इसकी खबर दी।.
बाइपास की हुई घेराबंदी: इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए पुलिस को छात्र का लोकेशन मिल चुका था। फौरन बाइपास इलाके की घेराबंदी कर ली गई। स्पेशल सेल के एएसआई कुमार गौरव, दारोगा रोहन कुमार और सिपाही शिवजी पासवान ने अपनी टीम के साथ पूरे इलाके को खंगालना शुरू किया। तभी छात्र अपने तीन दोस्तों के साथ सड़क पर जाता दिखा। तत्काल पुलिस ने उसे बरामद कर उसके दोस्तों को पकड़ लिया।
होटलों में खाने के लिये छात्र कर्ज लेता था। उसने बताया कि दोस्तों से कर्ज लेकर वह नए कपड़े खरीदा करता था। एकाएक उन्होंने रुपये वापस करने का दबाव डाला। .
अपहरण के बाद इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि छात्र के साथ बड़ी घटना हो सकती थी। हाल में ऐसे मामले सामने आये हैं जिसमें दोस्तों ने साथी को भरोसे में बुलाया और हत्या कर दी। इस कारण पटना पुलिस भी सकुशल बरामद को लेकर परेशान थी।
एसएसपी ने बताया कि जिन लड़कों को पकड़ा गया है उनमें से एक डेढ़ लाख की बाइक पर घूमता है। छात्र के मुताबिक उसके दोस्त कर्ज के रूप में रुपये देकर ब्याज भी वसूलते थे। छात्र को बरामद करने वाले पुलिसवालों को पांच-पांच हजार रुपये का इनाम दिया गया है। उसने जान-बूझकर अपहरण करा नाटक रचा था। -मनु महाराज, एसएसपी, पटना .
लाइव विडियो न्यूज़ :
लाइव विडियो न्यूज़ :
No comments:
Post a Comment