: बिहार न्यूज़ टीम
कैमूर | भभुआ रोड़ रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार शाम बड़ा हादसा हो गया. इंटरसिटी एक्सप्रेस से उतरते समय सामने से आ रही लालकुआं एक्सप्रेस की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए.
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम बिहार के भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस (18612) आई थी. ट्रेन स्टेशन पर रुकी तो कुछ लोग दूसरी तरफ से भी उतरने लगे. इसी दौरान वहां से लालकुआं एक्सप्रेस के निकलने का समय हो गया.
यात्रियों को लालकुआं एक्सप्रेस की स्पीड का अंदाजा नहीं लगा और पांच यात्री ट्रेन से कट गए. इस हादसे में चार अन्य यात्रियों को भी चोटें आईं हैं. मौके पर रेलवे अधिकारी भी पहुंचे.
एक परिवार के तीन की मौत
मिली जानकारी के अनुसार मोहनियां थाना क्षेत्र के कुरईं गांव में सहाना खातून का मायके है। वे शुक्रवार की शाम वाराणसी-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस पकड़ कर कुदरा स्टेशन जा रहीं थीं । वहां से उन्हें तेलाड़ी के लिए बस पकडऩा था।
भभुआ रोड स्टेशन पर पहुंच कर वे प्लेटफॉम नंबर तीन पर खड़ी रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस को पकडऩे के लिए वे अपनी दो भतीजियों के साथ एक नंबर प्लेटफॉम से उतरकर रेलवे ट्रैक पार कर रहीं थी। इसी दौरान तीनों 2353 अप हावड़ा-लालकुआं एक्सप्रेस की चपेट में आ गईं। तीनों की वहीं मौत हो गई। मृतकों की पहचान रोहतास जिले के तेलाड़ी गांव निवासी शौकुर आलम की 25 वर्षीय पत्नी सहाना खातून व उनकी दो भतीजियों 13 वर्षीय करीना व 10 वर्षीय आफरीन के रूप मे हुई है।
एक और महिला व छात्र की भी मौत
उसी ट्रेन की चपेट में आकर एक और महिला और एक छात्र की भी मौत हो गई। दुर्घटना में मारी गई महिला रोहतास जिला के विक्रमगंज थाना के बहुअरा गांव के बली सिंह की पत्नी सनपातो देवी बताई जा रही है। मारा गया छात्र चंदन कुमार भी ट्रेन पकडऩे के लिए रेलवे ट्रैक पार कर रहा था कि चपेट में आ गया। मृतक छात्र भोजपुर पीरो के बसौनी टोला का रहने वाला था। वह मोहनियां में स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज में पढ़ता था।
चाचा-भतीजा घायल
घटना में मोहनियां थाना क्षेत्र के घेंघियां गांव निवासी धनोज कुमार व सचिन कुमार भी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों चाचा-भतीजा हैं और रांची जाने के लिए इंटरसिटी ट्रेन पकडऩे आए थे।
विडियो न्यूज़ :
विडियो न्यूज़ :
No comments:
Post a Comment