: बिहार न्यूज़ टीम
भागलपुर । जिले की पुलिस ने इशीपुर बाराहाट थाना क्षेत्र के झारखण्ड बॉर्डर से सटे बेलटिकरी गांव में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा रविवार को किया है। वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कहलगांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की । पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बेलटिकरी गांव सेक्स रैकेट चल रहा है । छापेमारी के दौरान 9 युवकों और कई युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पाया।
इस दौरान पुलिस ने 9 युवकों एवं इसमें शामिल 6 महिलाओं को हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान वहां से 42 कॉन्डोम, 3 देसी पिस्टल, 17 गोली, 4 खोखा, 13 मोबाइल, सीडी 50 पीस, नशीला मादक पदार्थ, शराब की खाली दो बोतल, यौन शक्ति वर्ध्दक दवा एवं रुपया बरामद किया गया । पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ एवं अनुसंधान कर रही है।
सेक्स रैकेट के खुलासे का लाइव कवरेज :
No comments:
Post a Comment