: बिहार न्यूज़ टीम
सदर अस्पताल के दवा वितरण केंद्र पर काम करता था पीयूष, पिता गंगोत्री प्रसाद भाजपा नेता और छपरा विधि मंडल में हैं अधिवक्ता
सारण : गड़खा थाना क्षेत्र के अलोनी गांव के समीप सोमवार की रात अपराधियों ने युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान छपरा विधि मंडल के अधिवक्ता और भाजपा नेता गंगोत्री प्रसाद के पुत्र पीयूष आनंद के रूप में की गई है। पीयूष छपरा सदर अस्पताल के दवा वितरण केंद्र पर कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में संविदा पर कार्यरत था।
नगर थाना क्षेत्र के मौना बावली मोहल्ला निवासी अधिवक्ता गंगोत्री प्रसाद का पुत्र पीयूष आनंद बाइक से गड़खा की ओर से जा रहा था। अलोनी बाजार के समीप बाइक सवार अपराधियों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। यह देख पीयूष भागने लगा। अपराधियों ने उसे गिरा दिया और चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार किए। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
गड़खा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। इस बार छपरा नगर निगम चुनाव में पीयूष 11 मतों से वार्ड पार्षद का चुनाव हार गया था। इसके बाद उसका कई लोगों से विवाद चल रहा था। पुलिस के अनुसार विवाद में उसकी हत्या की गई हो। हालांकि, हत्या किसने और क्यों की है, अभी तक इसका सुराग नहीं मिला है।
No comments:
Post a Comment