Friday, October 12, 2018

पूर्णिया के बाल सुधार गृह के डबल मर्डर के मामले में अब जद यू नेता के बाद अब आर्म्स सप्लायर भी पकड़ा


: बिहार न्यूज़ टीम 

मधुबनी रिफ्यूजी कॉलोनी से आरोपी युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा, कांड में प्रयुक्त हथियार भी पुलिस ने बरामद कर लिया.

पूर्णिया| पिछले 19 सितंबर को बाल सुधार गृह में हाउस फादर समेत दो की हत्या के मामले में पूर्णिया पुलिस ने आर्म्स सप्लायर सूरज को गिरफ्तार कर लिया है। शहर की मधुबनी रिफ्यूजी कॉलोनी से आरोपी युवक पुलिस के ने धर-दबोचा। .

गिरफ्तार आर्म्स सप्लायर सूरज विश्वास मधुबनी टीओपी क्षेत्र के विद्यापति नगर का रहनेवाला है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने जेपी नगर के रंजीत पासवान को भी गिरफ्तार कर लिया। रंजीत को बनमनखी पासवान टोला स्थित ससुराल से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से हत्याकांड में इस्तेमाल किया गया देसी कट्टा भी बरामद हो गया।.

कमर में छुपाकर पहुंचाया हथियार:

सूरज ने पुलिस को बताया कि बाल सुधार गृह में एक किशोर उसका परिचित है। वह उसी से मिलने जाता था। इसलिए उसे वार्ड के अंदर आने-जाने में जांच के बारे में पूरा पता था। बार-बार आने-जाने से कर्मचारी उसे पहचान गए थे। इसलिए कमर में ही कट्टा छुपाकर वह आसानी से वार्ड तक चला गया। वहां मुलाकात के दौरान उसने मुख्य आरोपी को हथियार दे दिया। हथियार मिलने के कुछ देर बाद ही आरोपी ने वारदात को अंजाम दे दिया।

मर्डर के बाद सप्लायर ने वापस ले ली थी पिस्तौल

रिमांड होम में हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी गृह किशोर भागे तो उनके साथ आर्म्स सप्लायर सूरज भी मौजूद था। मधेपुरा के रास्ते सूरज साथ में पटना तक गया। रास्ते में ही सूरज ने गृह किशोरों से हत्या में प्रयुक्त हथियार ले लिया। पटना से लौटने के दौरान जेपी नगर के रंजीत पासवान के संपर्क में सूरज आया। सूरज ने उसे अपना देसी कट्टा दे दिया। देसी कट्टा लेकर रंजीत अपने ससुराल बनमनखी पासवान टोला चला आया और कुछ दिन से वहीं रह रहा था। छापेमारी कर पुलिस ने लोडेड देसी कट्टा जब्त किया।

पुलिस दिलाएगी सख्त सजा

एसपी विशाल शर्मा ने बताया कि बाल सुधार गृह कांड की साजिश का पुलिस पहले ही खुलासा कर चुकी है। आर्म्स सप्लायर भी पकड़ा जा चुका है। कांड में प्रयुक्त हथियार भी पुलिस ने बरामद कर लिया। तमाम कड़ियों को जोड़ पुलिस आरोपियों को सख्त सजा दिलाएगी।

No comments:

Post a Comment

Friday, October 12, 2018

पूर्णिया के बाल सुधार गृह के डबल मर्डर के मामले में अब जद यू नेता के बाद अब आर्म्स सप्लायर भी पकड़ा


: बिहार न्यूज़ टीम 

मधुबनी रिफ्यूजी कॉलोनी से आरोपी युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा, कांड में प्रयुक्त हथियार भी पुलिस ने बरामद कर लिया.

पूर्णिया| पिछले 19 सितंबर को बाल सुधार गृह में हाउस फादर समेत दो की हत्या के मामले में पूर्णिया पुलिस ने आर्म्स सप्लायर सूरज को गिरफ्तार कर लिया है। शहर की मधुबनी रिफ्यूजी कॉलोनी से आरोपी युवक पुलिस के ने धर-दबोचा। .

गिरफ्तार आर्म्स सप्लायर सूरज विश्वास मधुबनी टीओपी क्षेत्र के विद्यापति नगर का रहनेवाला है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने जेपी नगर के रंजीत पासवान को भी गिरफ्तार कर लिया। रंजीत को बनमनखी पासवान टोला स्थित ससुराल से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से हत्याकांड में इस्तेमाल किया गया देसी कट्टा भी बरामद हो गया।.

कमर में छुपाकर पहुंचाया हथियार:

सूरज ने पुलिस को बताया कि बाल सुधार गृह में एक किशोर उसका परिचित है। वह उसी से मिलने जाता था। इसलिए उसे वार्ड के अंदर आने-जाने में जांच के बारे में पूरा पता था। बार-बार आने-जाने से कर्मचारी उसे पहचान गए थे। इसलिए कमर में ही कट्टा छुपाकर वह आसानी से वार्ड तक चला गया। वहां मुलाकात के दौरान उसने मुख्य आरोपी को हथियार दे दिया। हथियार मिलने के कुछ देर बाद ही आरोपी ने वारदात को अंजाम दे दिया।

मर्डर के बाद सप्लायर ने वापस ले ली थी पिस्तौल

रिमांड होम में हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी गृह किशोर भागे तो उनके साथ आर्म्स सप्लायर सूरज भी मौजूद था। मधेपुरा के रास्ते सूरज साथ में पटना तक गया। रास्ते में ही सूरज ने गृह किशोरों से हत्या में प्रयुक्त हथियार ले लिया। पटना से लौटने के दौरान जेपी नगर के रंजीत पासवान के संपर्क में सूरज आया। सूरज ने उसे अपना देसी कट्टा दे दिया। देसी कट्टा लेकर रंजीत अपने ससुराल बनमनखी पासवान टोला चला आया और कुछ दिन से वहीं रह रहा था। छापेमारी कर पुलिस ने लोडेड देसी कट्टा जब्त किया।

पुलिस दिलाएगी सख्त सजा

एसपी विशाल शर्मा ने बताया कि बाल सुधार गृह कांड की साजिश का पुलिस पहले ही खुलासा कर चुकी है। आर्म्स सप्लायर भी पकड़ा जा चुका है। कांड में प्रयुक्त हथियार भी पुलिस ने बरामद कर लिया। तमाम कड़ियों को जोड़ पुलिस आरोपियों को सख्त सजा दिलाएगी।

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App