: बिहार न्यूज़ टीम
पटना- मुंगेर में एके 47 के जखीरे की बरामदगी ने सबको चौंका दिया था. इस मामले को लेकर पूरे मुंगेर को पुलिस ने खंगाला दिया था. इस मामले में पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार भी किया. लेकिन एके47 के तस्करी मामले में अब नया मोड़ सामने आया है.
खबर चौंकाने वाली है एके 47 की तस्करी में बिहार पुलिस का जवान भी शामिल था. बिहार पुलिस के इस जवान को पुलिस ने धर दबोचा है. मुंगेर एसपी के नेतृत्व में पटना के पुलिस लाइन से एक पुलिसकर्मी धर्मवीर कुमार को गिरफ्तार किया गया है.
आरोपियों से पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि यह पुलिस वाला तस्करी के लिए एके47 की खरीद फरोख्त करता था. गिरफ्तार पुलिसकर्मी खगड़िया का रहने वाला बताया जा रहा है.
पुलिस लगातार इस मामले की तह तक जाने के लिए पूछताछ कर रही है. इस सिलसिले में मुंगेर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पटना पुलिस लाइन से आरोपी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है. इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस महकमें हड़कंप मचा हुआ है.
No comments:
Post a Comment